भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन की तैयारी, सिहोरा को जिला बनाने की मांग फिर तेज़।
11 जुलाई को जबलपुर में घंटा-थाली बजाकर होगा विरोध, विभिन्न संगठनों ने दी समर्थन की घोषणा।
सिहोरा,ग्रामीण खबर mp:
सिहोरा को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग अब निर्णायक चरण में प्रवेश करती दिखाई दे रही है। लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के नेतृत्व में अब यह जनआंदोलन पुनः सशक्त रूप से सड़कों पर उतरने जा रहा है। आंदोलन के दूसरे चरण के अंतर्गत 11 जुलाई को जबलपुर स्थित भाजपा के संभागीय कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। इस प्रदर्शन में शंख, घंटा और थाली बजाकर सरकार और पार्टी को वचन निभाने की याद दिलाई जाएगी। इस आंदोलन को सिहोरा के विभिन्न सामाजिक, व्यापारी, धार्मिक, किसान और ब्राह्मण संगठनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने कहा कि यह प्रदर्शन जनभावनाओं का परिणाम है। समिति का कहना है कि भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव के समय सिहोरा को जिला बनाने की बात कहकर जनता का विश्वास जीता था और मत प्राप्त किए थे, किंतु अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या घोषणा सामने नहीं आई है, जिससे नागरिकों में भारी असंतोष व्याप्त है। समिति ने स्पष्ट किया कि आंदोलन किसी पार्टी विशेष के विरोध में नहीं, बल्कि अपने अधिकार की मांग और किए गए वादों की याद दिलाने हेतु किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सिहोरा जिला बनाओ आंदोलन जोरों पर था। उस समय भाजपा के प्रमुख नेताओं ने एक के बाद एक मंचों से सिहोरा को जिला बनाने की घोषणा की थी। भाजपा के तत्कालीन स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने 8 सितंबर 2023 को भाजपा की विकास यात्रा के तहत सिहोरा आगमन पर जिला निर्माण की घोषणा की थी। इसके पश्चात विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी संतोष बरकड़े ने 8 नवंबर 2023 को बाबाताल मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह वादा किया था कि उनके जीतने पर सिहोरा को जिला बनाया जाएगा।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 15 नवंबर 2023 को सिहोरा में आयोजित सभा में मंच से कहा कि सिहोरा जल्द ही जिला बनेगा। इसी क्रम में 16 नवंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के पदाधिकारियों से फोन पर चर्चा करते हुए वादा किया कि सत्ता में आते ही सिहोरा को जिला घोषित किया जाएगा और इस हेतु प्रशासनिक कार्यवाही तत्काल प्रारंभ की जाएगी।
अब जबकि विधानसभा चुनावों के लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं और सरकार द्वारा सिहोरा को जिला बनाने के संबंध में कोई अधिसूचना या नीति निर्णय नहीं लिया गया है, इसीलिए एक बार फिर सिहोरा की जनता में निराशा और रोष व्याप्त है। इसे देखते हुए आंदोलन को फिर से गति दी गई है और यह विरोध प्रदर्शन उसी का हिस्सा है।
इस आंदोलन में स्थानीय संगठनों का उत्साह और भागीदारी भी स्पष्ट रूप से सामने आई है। व्यापारी संघ सिहोरा के अध्यक्ष आनंद प्रकाश जैन ने कहा कि भाजपा के दिग्गज नेताओं की घोषणाओं पर विश्वास कर जनता ने उन्हें अपना मत दिया था। अब समय आ गया है कि सरकार अपने वचन को निभाए और सिहोरा को जिला बनाए। उन्होंने बताया कि संपूर्ण व्यापारी वर्ग जबलपुर में 11 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में भाग लेगा।
गायत्री परिवार सिहोरा के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग ने कहा कि सिहोरा के नागरिक स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार इस आंदोलन में पूर्ण सक्रियता के साथ भाग लेगा और सरकार के समक्ष सिहोरा जिला की मांग को मजबूती से प्रस्तुत करेगा।
किसान संघ सिहोरा के नंदकुमार परोहा ने कहा कि सिहोरा को जिला बनाना एक राजनीतिक वादा नहीं, बल्कि जनभावनाओं का सम्मान है। उन्होंने कहा कि किसान वर्ग पूरी तरह आंदोलन के साथ है और 11 जुलाई को भाजपा कार्यालय पहुँचकर पार्टी को उसके वादे स्मरण कराएंगे।
ब्राह्मण समाज सिहोरा की ओर से भी यह स्पष्ट किया गया है कि समाज आंदोलन के हर चरण में साथ रहा है और रहेगा। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे जबलपुर जाकर सिहोरा जिला की आवाज को बुलंद करेंगे।
यह आंदोलन अब जन-आंदोलन का स्वरूप ले चुका है, जिसमें केवल राजनीतिक पक्ष नहीं बल्कि सामाजिक चेतना, जनसंगठनों की भागीदारी और जनता की भावनाओं का दबाव शामिल है। सिहोरा को जिला बनाने की मांग वर्षों से चल रही है और प्रत्येक सरकार ने इसे गंभीरता से लेने का वादा किया, किंतु किसी ने भी इसे पूर्ण रूप से मूर्त रूप नहीं दिया।
अब देखना यह है कि 11 जुलाई को जबलपुर में होने वाला यह विरोध प्रदर्शन कितना प्रभावी सिद्ध होता है और भाजपा इस जनआक्रोश का किस प्रकार संज्ञान लेती है। क्या यह आंदोलन सिहोरा को उसका हक दिला पाएगा या फिर यह एक बार फिर आश्वासनों के गर्त में समा जाएगा, यह समय ही बताएगा।
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734