विद्यार्थियों और राहगीरों की सुरक्षा को लेकर अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी की प्रशासन से गुहार।
सड़कों के गहरे गड्ढों को भरने और भारी वाहनों पर नियंत्रण के लिए उठाई आवाज।
कटनी,ग्रामीण खबर mp:
बरसात की शुरुआत के साथ ही कटनी शहर की यातायात व्यवस्था ने आम जनता के लिए सड़कों पर सुरक्षित रूप से चलना कठिन बना दिया है। रिहायशी इलाकों और स्कूल-कॉलेजों के आस-पास तेज गति से दौड़ते ट्रक, डंपर, ऑटो और चार पहिया वाहनों से आम जन-जीवन हर पल खतरे में बना हुआ है।
अभी स्कूल-कॉलेजों का संचालन भी शुरू हो चुका है, जिससे विद्यार्थियों की आवाजाही भी बढ़ गई है। मुख्य सड़कों से लेकर उपनगरीय मार्गों तक भारी वाहनों की आवाजाही आम बात हो चुकी है। खासकर माधवनगर जैसे क्षेत्रों में तो दिन-रात ट्रक और भारी वाहन गुजरते रहते हैं। इन सड़कों से बच्चे पैदल या साइकिल से स्कूल आते-जाते हैं, जो अत्यंत खतरनाक स्थिति निर्मित करता है।
मिशन चौक से लेकर सुभाष चौक, गोल बाजार से दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर तक, और मुख्य स्टेशन रोड तक दिनभर भीड़भाड़ बनी रहती है। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी रहती है। इन परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कटनी जिला कलेक्टर, पुलिस प्रशासन, नगर निगम आयुक्त और महापौर प्रीति संजीव सूरी से जनहित में ठोस और त्वरित कार्रवाई करने की विनम्र अपील की है।
उन्होंने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि सड़कों में बने गहरे गड्ढों को तुरंत भरा जाए और भारी वाहनों की आवाजाही पर उचित नियंत्रण किया जाए, ताकि नन्हे मुन्ने बच्चे, बुजुर्ग और आम नागरिक सुरक्षित रह सकें।
रेखा अंजू तिवारी ने इस बात पर भी बल दिया कि जिन रिहायशी क्षेत्रों में भारी वाहन चलाए जा रहे हैं, वहां नियमों की अनदेखी हो रही है। कई वाहन चालक बिना प्रशिक्षण के और शराब के नशे में वाहन चला रहे हैं, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे चालकों पर कड़ी कार्रवाई और सख्त निगरानी की आवश्यकता है।
उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि सड़क सुरक्षा से जुड़े इस गंभीर विषय पर तत्परता से ध्यान दिया जाए और सभी संबंधित विभाग मिलकर ठोस उपाय करें, जिससे छात्रों, राहगीरों और नागरिकों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734
