जैन समाज सिहोरा ने श्रद्धा और उल्लास से मनाया आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 58वाँ दीक्षा दिवस।

 जैन समाज सिहोरा ने श्रद्धा और उल्लास से मनाया आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 58वाँ दीक्षा दिवस।

पूजन, चित्रकला, प्रश्नमंच प्रतियोगिता सहित विविध आयोजनों से दिन भर गूंजा धार्मिक माहौल।

सिहोरा,ग्रामीण खबर mp:

समाधिस्थ जैनाचार्य, तपस्वी परंपरा के प्रतीक और जैन समाज के अनमोल रत्न आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के 58वें दीक्षा दिवस को सिहोरा जैन समाज द्वारा पूरे श्रद्धा भाव और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकालीन कार्यक्रम में समाजजन द्वारा अभिषेक एवं शांतिधारा कर पूज्य आचार्य श्री के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इसके पश्चात सकल जैन समाज सिहोरा द्वारा सामूहिक पूजन संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूजन के उपरांत आयोजित विचारगोष्ठी में वरिष्ठजनों ने आचार्य श्री के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाओं एवं संस्मरणों को साझा किया। वक्ताओं ने आचार्य श्री के बताए हुए सत्य, अहिंसा और संयम के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी।

दोपहर में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाशाली नन्हे कलाकारों ने आचार्य श्री से संबंधित चित्रों को आकर्षक ढंग से उकेरा। बच्चों की कल्पनाशक्ति और श्रद्धाभाव देखते ही बनता था।

सायंकाल को समाजजन द्वारा सामूहिक आरती कर दिव्य वातावरण की अनुभूति की गई। इसके बाद प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जैन धर्म, आचार्य श्री के जीवन एवं साधना से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया और सही उत्तर देकर दर्शकों से तालियां बटोरीं।

चित्रकला एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित एवं मर्यादित रूप से किया गया, जिसमें दिगंबर जैन पंचायत सभा सिहोरा के अध्यक्ष सन्मति जैन, कार्यकारी अध्यक्ष मुलायम चंद जैन, मंत्री ऋषभ जैन, उपाध्यक्ष विमलेश जैन, सांस्कृतिक समिति की सदस्या शची जैन, ज्योति जैन, माया जैन, राखी जैन, सिरस जैन सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।


इस आयोजन ने समाज के हर वर्ग को एक साथ जोड़ते हुए श्रद्धा, संस्कार और समर्पण की मिसाल प्रस्तुत की।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post