विलायत कला हाई स्कूल में साइकिल वितरण,भवन शिलान्यास एवं नशा मुक्ति अभियान का भव्य आयोजन।

 विलायत कला हाई स्कूल में साइकिल वितरण,भवन शिलान्यास एवं नशा मुक्ति अभियान का भव्य आयोजन।

विधायक धीरूभैया और मंडल अध्यक्ष अजय सोनी ने विद्यार्थियों को दी प्रेरणा, थाना प्रभारी ने छात्र छात्राओं को दिलाई नशा से दूर रहने की शपथ।

विलायत कला,ग्रामीण खबर mp:

शासकीय हाई स्कूल विलायत कला मैं एक ऐतिहासिक और बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण, विद्यालय भवन के शिलान्यास तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह 'धीरूभैया' थे, जिन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को शिक्षा के महत्व और अनुशासित जीवन के मूल मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक विद्यार्थी को शैक्षणिक संसाधनों की समुचित उपलब्धता हो ताकि वे भविष्य में देश के निर्माण में योगदान दे सकें।

कार्यक्रम की विशिष्ट उपस्थिति में विलायत कला मंडल के ऊर्जावान अध्यक्ष अजय सोनी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम है और नशा से दूर रहकर ही युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि शासन-प्रशासन और समाज उनके साथ हैं।

विधायक एवं मंडल अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को अपने कर कमलों से साइकिल वितरित की। साथ ही विद्यालय प्रांगण में नवीन भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास भी संपन्न किया गया। विद्यालय के विकास को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकगणों ने विधायक से आवश्यक संसाधनों की मांग भी रखी, जिसे उन्होंने प्राथमिकता पर लेने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बड़वारा थाना प्रभारी के. के. पटेल ने कहा कि युवा वर्ग ही राष्ट्र की असली शक्ति हैं। यदि वे नशे की लत से दूर रहें तो समाज में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को नशा न करने, दूसरों को भी जागरूक करने और अपने परिवार-समाज को इस कुरीति से मुक्त रखने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मंच पर विलायत कला मंडल के महामंत्री पुष्पेंद्र गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रजक, गणेश पुरी गोस्वामी, वरिष्ठ सहयोगी वीरभद्र दुबे, थाना स्टाफ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विद्यालय की ओर से प्रभारी श्रीमती कश्यप, शिक्षिका शैल तिवारी, प्रतिभा आजाद तिवारी सहित समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम की रूपरेखा में सराहनीय भूमिका निभाई। बच्चों और स्टाफ की ओर से अतिथियों का स्वागत-सत्कार कर आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान रहा, जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। वृक्षारोपण में अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं समस्त शाला परिवार की सक्रिय सहभागिता रही।

इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, पालकगण, शिक्षक वर्ग, विद्यार्थियों तथा स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बना दिया।


प्रधान संपादक:

अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post