पुलिस अधीक्षक कटनी ने रात्रि में स्लीमनाबाद थाने का किया औचक निरीक्षण।

 पुलिस अधीक्षक कटनी ने रात्रि में स्लीमनाबाद थाने का किया औचक निरीक्षण।

रात 10:30 बजे पहुंचकर थाना परिसर, हवालात, रिकॉर्ड व रजिस्टरों की गहनता से जांच की।

स्लीमनाबाद,ग्रामीण खबर mp:

दिनांक 02 जुलाई 2025 की रात्रि लगभग 10:30 बजे पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भापुसे) ने थाना स्लीमनाबाद का औचक निरीक्षण कर संपूर्ण थाना प्रबंधन और कार्यप्रणाली की व्यापक समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान वे सीधे थाना परिसर पहुंचे और सबसे पहले साफ-सफाई की स्थिति को देखा। थाना परिसर में गंदगी अथवा अव्यवस्था न हो, इसका विशेष रूप से जायजा लिया गया।

इसके पश्चात उन्होंने हवालात का निरीक्षण करते हुए बंदियों की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन की स्थिति की जांच की। पुलिस अधीक्षक ने थाना रिकॉर्ड की विस्तृत जांच करते हुए विभिन्न रजिस्टर जैसे अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, स्टेशन डायरी, रोजनामचा आदि को एक-एक कर देखा और उनमें की गई प्रविष्टियों की जांच की। साथ ही यह भी देखा कि क्या सभी प्रविष्टियां समय पर एवं नियम अनुसार की जा रही हैं या नहीं।

निरीक्षण के दौरान एक विशेष पहल के तहत पुलिस अधीक्षक ने आगंतुक रजिस्टर में दर्ज फरियादियों को स्वयं कॉल कर उनकी समस्याओं को सीधे सुना। उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि संबंधित शिकायतों पर थाना स्तर से क्या कार्यवाही की गई है और फरियादी संतुष्ट हैं या नहीं। इस संवाद के माध्यम से उन्होंने थाने के कार्य की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को परखा। इस दौरान कई फरियादियों ने कार्यप्रणाली पर संतोष जताया, जबकि कुछ मामलों में सुधार की आवश्यकता भी महसूस की गई।

निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस बल को निर्देश दिए कि वे आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित, निष्पक्ष एवं संवेदनशीलता के साथ समाधान करें। उन्होंने कहा कि थाना आमजन की न्याय प्राप्ति का प्रथम द्वार है, इसलिए यहां पर आने वाला हर फरियादी विश्वास और सम्मान की भावना के साथ लौटे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि थाने की अंदरूनी व्यवस्थाएं, अभिलेखों का रख-रखाव, मालखाना संचालन, और अन्य प्रशासनिक गतिविधियां पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित हों।

उन्होंने मालखाना निरीक्षण करते हुए जब्त संपत्तियों की स्थिति, दस्तावेजी संधारण एवं सुरक्षा का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए कि सभी माल को विधिवत रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा कोर्ट के निर्देशानुसार समय पर कार्यवाही की जाए।

निरीक्षण के अंत में पुलिस अधीक्षक ने यह स्पष्ट किया कि जिले के सभी थानों का निरीक्षण इसी प्रकार समय-समय पर किया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पर कठोर कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सतर्क और जिम्मेदार रहना आवश्यक है।

इस औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी, निरीक्षक अखिलेश दाहिया थाना प्रभारी स्लीमनाबाद सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। निरीक्षण के दौरान संपूर्ण स्टाफ सजग एवं सक्रिय नजर आया तथा सभी ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन गंभीरता से करते हुए सहयोग किया।


पुलिस अधीक्षक का यह औचक निरीक्षण न केवल व्यवस्थाओं का मूल्यांकन था, बल्कि इससे पुलिस कर्मियों में जिम्मेदारी की भावना भी प्रबल हुई है। इससे थाने की कार्यप्रणाली में और सुधार की उम्मीद की जा रही है तथा आम जनता को भी पुलिस से अधिक भरोसा और पारदर्शिता की अनुभूति होगी।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post