सिहोरा को जिला बनाने के वादे की याद दिलाने 11 जुलाई को बजेगा शंख, घंटा और थाली, भाजपा कार्यालय जबलपुर के सामने होगा जोरदार प्रदर्शन।
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने आंदोलन के द्वितीय चरण की घोषणा की, वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा के संभागीय कार्यालय को पोस्टरों से पाटने की चेतावनी।
सिहोरा,ग्रामीण खबर mp:
सिहोरा को जिला बनाए जाने की लंबित मांग को लेकर चल रहा जन आंदोलन अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है। जनता की भावना और नेतृत्व के वादों के बीच की खाई को पाटने के लिए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने अपने आंदोलन के द्वितीय चरण की घोषणा कर दी है। समिति ने स्पष्ट किया है कि 11 जुलाई को जबलपुर में स्थित भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय के समक्ष प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें शंख, घंटा और थाली बजाकर नेताओं को उनके वादों की याद दिलाई जाएगी।
इस प्रदर्शन का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। समिति का कहना है कि यह विरोध कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा, लेकिन इसके माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया जाएगा कि जनता अब और प्रतीक्षा करने को तैयार नहीं है। समिति के पदाधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि भाजपा कार्यालय की दीवारों को उन वादों के पोस्टरों से पाट दिया जाएगा, जिनमें सिहोरा को जिला बनाने की सार्वजनिक घोषणाएं की गई थीं।
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के प्रमुख सदस्य अनिल जैन, कृष्ण कुमार कुररिया, विकास दुबे और सुशील जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि आंदोलन केवल विरोध नहीं बल्कि सिहोरा की जनआकांक्षा का प्रतीक है। भाजपा नेताओं ने चुनावों के समय बार-बार सिहोरा को जिला बनाने का वादा किया था, लेकिन अब वर्षों बीत जाने के बाद भी वह वादा अधूरा है।
आंदोलन के पहले चरण की बात करें तो समिति ने 20 मई से 4 जून तक सिहोरा में प्रत्येक भाजपा नेता के निवास के बाहर शंख, घंटा और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद 6 जून को सिहोरा के बस स्टैंड पर एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें नगर, कस्बों और ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। जनता ने एक स्वर में अपनी मांगों को दोहराते हुए सरकार से जवाबदेही की मांग की थी।
समिति का कहना है कि यह केवल सिहोरा के नागरिकों का आंदोलन नहीं है, बल्कि यह उन हजारों लोगों की आवाज है जो वर्षों से विकास और प्रशासनिक सुविधाओं के अभाव में संघर्ष कर रहे हैं। जिला बनने से जहां लोगों को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था मिलेगी, वहीं रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी सुदृढ़ होंगी।
अब समिति ने घोषणा की है कि आंदोलन का तीसरा चरण भी जल्द ही आरंभ किया जाएगा, जिसमें भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। मानस तिवारी, संतोष पांडे, अमित बक्शी, नंदू परोहा और प्रदीप दुबे सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि तीसरे चरण की रूपरेखा अंतिम चरण में है और जल्द ही तारीख घोषित कर दी जाएगी।
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का कहना है कि जब तक सिहोरा को जिला नहीं बनाया जाता, तब तक यह आंदोलन शांत नहीं होगा। यह केवल एक मांग नहीं, बल्कि सिहोरा की अस्मिता, सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734