गांव में बका लेकर लोगों को धमका रहा था युवक, उमरियापान पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 गांव में बका लेकर लोगों को धमका रहा था युवक, उमरियापान पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ग्राम हरदी में अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूम रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज।

उमरियापान,ग्रामीण खबर mp:

दिनांक 27 जून 2025 — थाना उमरियापान पुलिस द्वारा अवैध रूप से धारदार हथियार रखने वाले एक युवक के विरुद्ध की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही ने ग्राम हरदी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के पुलिस प्रयासों की स्पष्ट मिसाल पेश की है। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, जिसके परिपालन में यह कार्यवाही की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम हरदी में एक युवक अवैध रूप से बका लेकर घूम रहा है, जो राह चलते ग्रामीणों को गालियां दे रहा है, धमका रहा है और मारपीट की धमकी देकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा है। यह सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी द्वारा एक टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की गई।

इस अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक भारत सिंह मार्को ने किया, जिनके साथ पुलिस बल में प्रधान आरक्षक 757 आशीष झारिया, आरक्षक 503 अजय सिंह एवं आरक्षक 645 योगेश पटेल शामिल थे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम हरदी पहुंचकर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। वहां एक संदिग्ध युवक नजर आया, जिसे चारों ओर से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

युवक से जब उसका नाम और पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मुकेश पिता राजेंद्र मेहरा, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम हरदी बताया। पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक धारदार बका बरामद हुआ, जिसे वह बिना किसी वैध अनुमति के लेकर घूम रहा था। पूछताछ में युवक ने पुलिस के समक्ष कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और न ही किसी प्रकार का वैध लाइसेंस प्रस्तुत कर सका।

आरोपी के विरुद्ध थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 231/25 अंतर्गत भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। तत्पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे आदेशानुसार जिला जेल कटनी भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी की निगरानी और उपनिरीक्षक भारत सिंह मार्को के नेतृत्व में की गई रणनीतिक और तत्पर कार्रवाई सराहनीय रही। उनके साथ सहयोगी के रूप में प्रधान आरक्षक आशीष झारिया, आरक्षक अजय सिंह और योगेश पटेल ने भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

इस तरह की कार्रवाइयों से स्पष्ट होता है कि उमरियापान पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु सतत रूप से सजग और सक्रिय है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे इस प्रकार की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दें, जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post