पत्रकारों की उपेक्षा पर अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में करेगा व्यापक आंदोलन।
रतलाम में आयोजित प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया बड़ा निर्णय, पदाधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारियां, अनुपस्थितों को किया गया पदमुक्त।
रतलाम,ग्रामीण खबर mp:
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को रतलाम शहर में आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में चरणबद्ध और तीव्र आंदोलन शुरू करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक का आयोजन गरिमामय वातावरण में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा तथा संघ के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने अपने संबोधन में रतलाम के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, समाज सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की कलम में पहले जैसी धार अब नहीं रही, जबकि यही कलम कभी अफसरों और नेताओं को उनके गलत कार्यों से रोकती थी। कोठारी ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों को अब पुनः अपनी भूमिका को सशक्त और जवाबदेह बनाना होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पत्रकार जब तक अपने उठाए मुद्दों का परिणाम नहीं देख लें, तब तक पीछे न हटें। उन्होंने वर्तमान समय में पत्रकारों की आर्थिक विवशताओं पर चिंता जताई और कहा कि पत्रकार को फिर से समाज का मार्गदर्शक बनना होगा।
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभों में पत्रकारिता एक ऐसा स्तंभ है, जिसकी निर्भीकता से व्यवस्था संतुलित रहती है। भ्रष्ट अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बंदूक नहीं, पत्रकार की कलम डराती है। नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने पत्रकारों को समाज का आईना बताते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यों के माध्यम से सत्य को उजागर करते रहना चाहिए।
बैठक में एजेंडे के निर्धारित बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से मुरैना अधिवेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य मांगों के वचनों पर अमल न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस क्रम में निर्णय लिया गया कि अब मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ राजधानी भोपाल में व्यापक आंदोलन करेगा, जिसकी रणनीति शीघ्र घोषित की जाएगी। साथ ही, सदस्यता शुल्क को 300 रुपये करने और सदस्यता प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन करने के प्रस्ताव भी पारित किए गए।
प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया द्वारा रतलाम संभाग के गठन की घोषणा की गई, जिसमें डॉ. प्रतिपाल सिंह राणा को संभागीय अध्यक्ष और विजय मीणा को महासचिव नियुक्त किया गया। डॉ. राणा के पूर्व पद पर भेरूलाल टाक को प्रदेश संयुक्त सचिव बनाया गया। भोपाल संभाग में नागेश जोशी को अध्यक्ष तथा रतनलाल बॉथम को महासचिव घोषित किया गया। उज्जैन की नागदा तहसील को नया जिला बनाकर राजेश रघुवंशी को उसका जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में विभिन्न समितियों के संयोजकों ने अपनी-अपनी तीन माह की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। वेबसाइट समिति संयोजक नवनीत काबरा, शासन-संगठन समन्वय समिति संयोजक रिजवान अहमद सिद्दीकी, छानबीन समिति संयोजक सरल भदौरिया, ऑनलाइन सदस्यता समिति संयोजक शरद जोशी, अनुशासन समिति संयोजक प्रहलाद सिंह भदौरिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कविता मांढरे, श्रमजीवी बुलेटिन विज्ञापन संयोजक नीरज रघुवंशी और विधि प्रकोष्ठ संयोजक संदीप शर्मा ने विगत कार्यकाल की रिपोर्टें सदन के समक्ष प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव सत्य नारायण वैष्णव ने त्रैमासिक प्रतिवेदन रखा तथा कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर ने वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
प्रांताध्यक्ष भदौरिया ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए जबलपुर संभाग अध्यक्ष राजेश द्विवेदी सहित सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है और जिम्मेदारियां तभी दी जाएंगी जब व्यक्ति उनकी गंभीरता को समझे।
बैठक के समापन अवसर पर सभी अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजन समिति के संयोजक एवं रतलाम जिला इकाई अध्यक्ष राजेश जैन, महासचिव दिनेश दबे, विजय मीणा सहित सभी आयोजकों को बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए सम्मानित किया गया।
बैठक में संगठन प्रभारी मोहम्मद अली, उपाध्यक्ष राजकुमार दुबे, परसराम चौहान, राजेंद्र राठौर, दिलीप सिंह भदौरिया, अमित द्विवेदी, रामकिशोर अग्रवाल, डॉ.सुरेन्द्र राजपूत, कटनी जिलाध्यक्ष पं. राकेश तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, महासचिव अज्जू सोनी, मनोज खरे, सुरेश उसरेठे, संतोष पटेल विदिशा महासचिव हाकम सिंह रघुवंशी सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों और संभागों के अनेक पदाधिकारीगण मौजूद रहे।