जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने अधिकारियों की लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी, आगामी बैठकों में अनिवार्य उपस्थिति के दिए निर्देश।

 जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने अधिकारियों की लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी, आगामी बैठकों में अनिवार्य उपस्थिति के दिए निर्देश।

15वें वित्त आयोग की कार्य योजना पर हुई चर्चा, महंगाई भत्ते देने का प्रस्ताव पारित।

विदिशा, ग्रामीण खबर एमपी:

जिला पंचायत विदिशा के सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। विभिन्न विकासमूलक कार्यों, आवश्यक प्राथमिकताओं एवं जनहित से जुड़े विषयों को शामिल करते हुए कार्य योजना को अंतिम रूप दिए जाने पर सहमति बनी।

इस बैठक में जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार महंगाई भत्ता प्रदान करने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह प्रस्ताव कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सामान्य सभा की इस महत्वपूर्ण बैठक में सहकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा की गई। योजनाओं की प्रगति, विभागीय क्रियान्वयन, लक्ष्य प्राप्ति एवं आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान सहकारिता विभाग के जिला प्रमुख की बैठक में अनुपस्थिति पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में सभी जिला प्रमुख अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।

बैठक की कार्यवाही का विस्तार से प्रस्तुतीकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा किया गया, जिसमें विगत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, वर्तमान योजनाओं की स्थिति एवं आगामी लक्ष्यों की जानकारी दी गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद पंचायत नटेरन के अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य पारदर्शी एवं जनहितकारी प्रशासन को सुनिश्चित करना था, जिसमें सहभागिता एवं उत्तरदायित्व की भावना को केंद्र में रखते हुए निर्णय लिए गए।


ग्रामीण खबर एमपी, विदिशा जिला ब्यूरो चीफ: यशवंत सिंह रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post