500 वर्ष पुराने ऐतिहासिक जैन मंदिर में बड़ी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 4 लाख का मशरुका बरामद, आरोपी दबोचा गया।
विदिशा जिले के बासौदा में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चांदी के 35 छत्र चोरी, पुलिस अधीक्षक ने टीम को ₹10,000 नकद इनाम देने की घोषणा की।
बासौदा,ग्रामीण खबर mp:
दिनांक 11 मई 2025 की रात बासौदा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक स्थित ऐतिहासिक श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर की 500 वर्षों पुरानी धार्मिक परंपरा को ठेस पहुंचाते हुए चांदी के 30 छोटे-बड़े छत्र एवं पीतल के 5 छत्र चुरा लिए।
यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है। चोरी की इस घटना से नगरवासियों में आक्रोश एवं पीड़ा की भावना देखी गई।
दिनांक 12 मई 2025 को मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश चंद जैन द्वारा थाना देहात बासौदा में घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 136/25, धारा 331(4), 305(d) BNS 2023 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल जांच प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी देहात बासौदा निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सूक्ष्म तकनीकी एवं खुफिया जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार आरोपी नीलेश राजपूत, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम औरिया, थाना जेसी नगर, जिला सागर (म.प्र.) को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी की निशानदेही पर एक काले रंग का बैग बरामद किया गया, जिसमें चोरी गए सभी चांदी के 30 छत्र एवं पीतल के 5 छत्र मौजूद थे। बरामद मशरुके की कुल अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड भी जब्त की है, जिसे आरोपी ने मंदिर का ताला तोड़ने के लिए उपयोग किया था।
गिरफ्तार आरोपी एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों — सागर, विदिशा, भोपाल, दमोह, रायसेन, इटारसी (नर्मदापुरम) सहित अन्य स्थानों में जैन मंदिरों में चोरी, अवैध शराब विक्रय एवं अन्य गंभीर अपराधों के कुल 39 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी कई बार न्यायालय से दोषी सिद्ध होकर जेल जा चुका है।
इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने संपूर्ण पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए ₹10,000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
विशेष टीम में निरीक्षक आशुतोष सिंह, उप निरीक्षक ऋतुराज सिंह (थाना प्रभारी पथरिया), उप निरीक्षक गौरव वाजपेई (थाना प्रभारी पठारी), सहायक उप निरीक्षक केशरी प्रसाद शर्मा, प्रधान आरक्षक अजय गर्ग, दिलीप शर्मा, वीरेन्द्र लोधी एवं आरक्षक रामनिवास मीणा, सचिन जाट, यशपाल निगम, प्रयाग, सुरजीत जाट, भूपेन्द्र शर्मा, शुभम गौतम, ऋषभ, फूलसिंह, सौरभ श्रीवास्तव, प्रमेन्द्र नामदेव (थाना देहात बासौदा) एवं शिवा शर्मा (एसडीओपी कार्यालय बासौदा) की उल्लेखनीय भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है तथा मंदिर समिति एवं नगरवासियों ने पुलिस के इस प्रयास की प्रशंसा की है।
विदिशा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल:
फेसबुक: facebook.com/VidishaPolice
ट्विटर: x.com/sp\_vidisha
इंस्टाग्राम: instagram.com/vidisha\_pulic