ग्राम बम्हनी में देर रात महिला ने की आत्महत्या, 11 वर्षीय बेटी ने फंदा काटकर मां को बचाने का किया प्रयास।

 ग्राम बम्हनी में देर रात महिला ने की आत्महत्या, 11 वर्षीय बेटी ने फंदा काटकर मां को बचाने का किया प्रयास।

दूधमुंही बच्ची के रोने पर जागी बहन ने दिखाया साहस; नहीं बच सकी मां की जान, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुरू की जांच।

उमरिया पान,ग्रामीण खबर mp:

कटनी जिले के उमरिया पान स्थित ग्राम बम्हनी में सोमवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। गांव निवासी सुनीता विश्वकर्मा पत्नी राजेश विश्वकर्मा ने अपने घर में रात्रि करीब 1 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोज की तरह खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया था। रात्रि करीब 1 बजे सुनीता की दूधमुंही बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी 11 वर्षीय बड़ी बेटी जागी। जब उसने देखा कि उसकी मां कमरे में नहीं है, तो वह मां को ढूंढने लगी। बाहर देखने पर भी जब मां नहीं दिखीं, तो वह घर के दूसरे कमरे में गई। वहां का दृश्य देखकर बच्ची के होश उड़ गए — उसकी मां फांसी के फंदे पर झूल रही थीं।

डरी-सहमी बच्ची ने अपने छोटे से हौसले को एकत्र कर फंदा काटा और अपने पिता व पास-पड़ोस के लोगों को आवाज़ लगाई। मौके पर लोग पहुंचे, लेकिन तब तक सुनीता की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना तुरंत उमरिया पान थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य एकत्र किए और परिजनों से पूछताछ की।

मृतिका के पति राजेश विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि सुनीता पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं। पारिवारिक कलह और आपसी अनबन के कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थीं। हालांकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

फिलहाल पुलिस द्वारा मृतिका के मोबाइल और अन्य घरेलू वस्तुओं की जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आत्महत्या का कारण क्या रहा। गांव में इस घटना को लेकर मातम का माहौल है, और परिजन शोक में डूबे हुए हैं।

इस घटना ने जहां एक मासूम बच्ची की साहसिकता को सामने लाया, वहीं एक मां के इस तरह से जीवन समाप्त करने की पीड़ा ने सभी को झकझोर दिया है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर MP
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post