जिला आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न,कलेक्टर ने आपदाओं से निपटने हेतु किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।
विदिशा,ग्रामीण खबर mp:
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आज जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित कर आपदाओं से निपटने हेतु किए गए प्रबंधों का जायजा लिया है। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि विदिशा जिले में पूर्वानुसार तमाम सुविधाएं संचालित हो इसके लिए विभागो में आपसी समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी आपदा स्थिति से निपटने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशो को सभी एकजुट होकर पालन कर क्रियान्वित करेंगे। किसी भी विपरित परिस्थितियों में संयम के साथ रहकर बिना पेनिक हुए आमजनों के साथ सौहार्द मधुर व्यवहार से संवाद कर अपने-अपने क्षेत्रों में आस-पास हो रही गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। कलेक्टर गुप्ता ने जिलाधिकारियों सहित वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े समस्त एसडीएमों से कहा कि विशेष तौर पर सभी व्यापारियों से संवाद करें और उनकी बैठकें आयोजित कर खाद्य सामग्री के रेट पूर्ववत ही रहे, विक्रय दरो में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी ना हो पर सतत नजर रखें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक मैसेज की फॉरवर्डिंग ना करें। सप्लाई चेन बनी रहे पानी, बिजली सहित अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हो का विशेष ध्यान रखा जाए।किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें, इसके लिए हमें अलर्ट रहने की आवश्यकता है और स्टॉक की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें ना फैलाई जाएं ना ही उनकी फॉरवर्डिंग की जाए का सभी विशेष ध्यान रखते हुए माॅनिटरिंग के प्रबंध सुनिश्चित करें। भ्रामक खबरों पर ध्यान ना देते हुए सावधान रहें ऐसी ही सींख सभी को दें। उन्होंने जिले के सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों की सूची, शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची, फायर ब्रिगेड टेंडर की सूची, जेसीबी, पोकलेन इत्यादि मशीनों की सूची, एनसीसी सीनियर व जूनियर विंग की सूची, रिटायर पुलिस व आर्मी ऑफीसरों की सूची, प्राइवेट गार्डों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही साथ उन्होंने जिले में संचालित शासकीय संस्थाओं के अलावा प्रायवेट अस्पतालों की सूची, बेड की संख्या, दवाओ की उपलब्धता के डॉक्टर व अन्य स्टाफ की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है।पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कहा कि विदिशा जिले व नगर के चिन्हित भीड़ वाले प्वाइंटों पर विशेष ध्यान देने व संवेदन व अतिसंवेदनशील जगह पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर दी जा रही जानकारी की सत्यता के संबंध में भी उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट भ्रामक खबरों से भी सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी व्यवस्थाओं को संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन अति आवश्यक है जिले में कहीं कोई घटना घटित होती है तो इसकी जानकारी त्वरित हेड क्वार्टर पर पहुंचे। जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ने पर ग्राम रक्षा समिति और नगर सुरक्षा समिति के वॉलिंटियरों की भी मदद ली जाएगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे और जिला पंचायत सीईओ ने भी बैठक में व्यवस्थाओं के संबंध में अधीनस्थ अमले को सचेत करते हुए आपदाओं से निपटने के लिए सतर्कता पर विशेष ध्यान दें।
इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर मोहिनी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर शशि मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर निकिता तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटोलिया, विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा सहित विभिन्न विभागों को जिलाधिकारी उपस्थित रहे और खंड स्तर के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया है।