शासकीय हाई स्कूल भवन के निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न, शमशाबाद विधानसभा में शिक्षा विकास की ओर एक नया कदम।
विदिशा,ग्रामीण खबर mp:
शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलैया में आज एक ऐतिहासिक एवं विकासोन्मुखी क्षण साक्षी बना, जब शासकीय हाई स्कूल भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह भूमिपूजन मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान लोकप्रिय विधायक सूर्यप्रकाश मीणा के कर-कमलों द्वारा संपन्न किया गया।
इस नए भवन का निर्माण समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत 139.29 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। प्रस्तावित भवन न केवल विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा, बल्कि ग्राम सलैया सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए भी एक प्रेरणादायक शैक्षिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
समारोह में उमड़ा जनसैलाब
भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर खामखेड़ा मंडल अध्यक्ष राम सिंह राजपुत, देवखजुरी मंडल अध्यक्ष अतुल यादव रामगढ़ शमशाबाद मंडल अध्यक्ष पहलाद सिंह धाकड़ एवं बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने विधायक मीणा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह विद्यालय भवन वर्षों से लंबित मांग रही है, जिसकी आज आधारशिला रखी गई है।
विधायक सूर्यप्रकाश मीणा का संबोधन
इस अवसर पर विधायक सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा, “शिक्षा समाज की नींव होती है। जब हमारे बच्चे सुविधायुक्त विद्यालय भवनों में अध्ययन करेंगे, तभी वे उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। हमारा प्रयास है कि हर ग्राम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचा मजबूत हो।”
विधायक ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना रहेगी।
स्थानीय जनता में उत्साह
कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने आशा व्यक्त की कि यह नया विद्यालय भवन ग्राम की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए समर्पित रहेगा।