उमरियापान पुलिस की सख्त कार्रवाई,अवैध हथियार के साथ युवक धराया, क्षेत्र में बढ़ती दहशत पर लगाया गया ब्रेक।
टोला आम रोड पर धारदार बका लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था आरोपी, सूचना मिलते ही पुलिस ने किया मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर mp:
क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों एवं अपराध की मानसिकता रखने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में उमरियापान थाना पुलिस द्वारा एक और प्रभावी व साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दिनांक 03 मई 2025 को थाना उमरियापान पुलिस को दौरान गश्त के समय विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम क्यूली स्थित तलाब के पास टोला आम रोड पर एक युवक हाथ में धारदार बका लेकर राहगीरों को गाली-गलौज कर डरा धमका रहा है, तथा हिंसक भाषा में मारपीट की धमकी दे रहा है जिससे वहां दहशत का माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही कार्य.प्र.आर. 757 आशीष झारिया, उनके साथ मौजूद स्टाफ और प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के साथ बताए गए स्थान पर तत्परता से पहुंचे। मौके पर बताए गए हुलिये का एक युवक संदिग्ध अवस्था में मिला जिसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम रोहित उर्फ सतीष कोरी पिता धर्मेन्द्र कोरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम खबरा, थाना मझगंवा जिला कटनी बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक धारदार लोहे का बका बरामद हुआ, जिसे वह बिना किसी वैध दस्तावेज या अनुमति के अवैध रूप से अपने पास रखे हुए था।
उक्त युवक के विरुद्ध थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। तत्पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से आदेशानुसार उसे जिला जेल कटनी भेजा गया है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और असामाजिक तत्वों के बीच भय की भावना पुनः सुदृढ़ हुई है।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कोदूलाल दाहिया, कार्य.प्र.आर. 757 आशीष झारिया, कार्य.प्र.आर. 503 अजय सिंह, आर. 473 सतेन्द्र चैरसिया, आर. 264 मोहन मुवेल, आर. 231 रोहित झारिया एवं सै. 89 संतोष दुबे की सतर्कता व सजगता उल्लेखनीय रही।