आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अनुराग ने दिलाई नटेरन को ऐतिहासिक जीत, एनपीएल टूर्नामेंट में बिछिया को हराकर बना चैंपियन।
युवा शक्ति संगठन नटेरन द्वारा आयोजित एनपीएल टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ, हजारों दर्शकों के बीच अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीता खिताब।
नटेरन,ग्रामीण खबर mp:
नटेरन में आयोजित एनपीएल (नटेरन प्रीमियर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को एक ऐतिहासिक और रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता पिछले 15 दिनों से नगर में चल रही थी, जिसमें नगर और आसपास की अनेक टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में नटेरन टीम का आमना-सामना बिछिया टीम से हुआ। मुकाबला इतना जबरदस्त रहा कि अंतिम गेंद तक मैच का नतीजा स्पष्ट नहीं था। नटेरन को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी और तभी अनुराग रघुवंशी ने एक शानदार सिक्स लगाकर मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मैच के बाद मैदान पर खुशी और उत्साह का माहौल छा गया। दर्शकों ने तालियों की गूंज और ढोल-नगाड़ों के साथ विजेता टीम का अभिनंदन किया। यह क्षण न केवल खिलाड़ियों बल्कि नटेरन नगर के लिए भी गौरव का विषय रहा।
इस भव्य आयोजन का सफल संचालन युवा शक्ति संगठन नटेरन द्वारा किया गया, जिन्होंने टूर्नामेंट की संपूर्ण व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई। विजेता टीम को ₹51,000 की नकद राशि के साथ भव्य शील्ड भेंट की गई, जबकि उपविजेता टीम बिछिया को ₹21,000 एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी रहे, जिन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी मौजूद रहीं। नगर के अनेक गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए देवेंद्र पटेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, जबकि टूर्नामेंट के 'बेस्ट खिलाड़ी' का खिताब राजकुमार शर्मा को प्राप्त हुआ। दोनों खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप एलसीडी टीवी भेंट की गई।
पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन और मैच की कमेंट्री अंकित गुप्ता द्वारा की गई, जिनकी ऊर्जा और शैली ने दर्शकों को पूरी प्रतियोगिता के दौरान जोड़े रखा। कार्यक्रम के समापन पर युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष एवं उपसरपंच यशपाल रघुवंशी ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कर युवा प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास किया जाएगा।
एनपीएल टूर्नामेंट ने नटेरन को न केवल खेल की दृष्टि से बल्कि सामुदायिक एकजुटता की भावना से भी जोड़ा। यह आयोजन खेल के प्रति युवाओं की जागरूकता और निष्ठा का सजीव प्रमाण बनकर उभरा।