24 घंटे में सकुशल मिला अपह्रत बालक, रंगनाथ नगर पुलिस की सराहनीय तत्परता।

 24 घंटे में सकुशल मिला अपह्रत बालक, रंगनाथ नगर पुलिस की सराहनीय तत्परता।

सघन सर्च ऑपरेशन और बेहतर समन्वय से अपहरण की गुत्थी सुलझी, परिजनों ने ली राहत की सांस।

कटनी:

थाना रंगनाथ नगर, कटनी पुलिस ने अपने कुशल नेतृत्व, सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपह्रत बालक को महज 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। यह पूरी कार्रवाई 30 अप्रैल 2025 की शाम से शुरू हुई, जब एक महिला मुमताज उर्फ मन्नो मंसूरी, पत्नी रमजान मंसूरी, उम्र 33 वर्ष, निवासी विकास गुप्ता अस्पताल के पीछे, बंधवा टोला, थाना रंगनाथ नगर, कटनी, अपने दस वर्षीय पुत्र के लापता होने की शिकायत लेकर थाना पहुँची।

महिला ने बताया कि उसका बेटा शाम 6 बजे से घर से लापता है और काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक कटनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक को दी और उनके मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी गई।

टीम ने बिना समय गंवाए शहर के प्रमुख इलाकों, सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिरों, बाजारों और अन्य संभावित स्थानों पर बालक की तलाश शुरू की। इसके अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत कर सुराग जुटाने की कोशिशें की गईं। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की और आरएम (रेलवे मेसेजिंग) सिस्टम के माध्यम से भी जानकारी साझा की ताकि किसी भी दिशा में कोई कसर न रह जाए।

पूरे ऑपरेशन में थाना रंगनाथ नगर की टीम ने दिन-रात मेहनत कर संदिग्ध ठिकानों और गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। लगातार पूछताछ, पैदल तलाशी, और तकनीकी संसाधनों के उपयोग से बालक की अंतिम संभावित लोकेशन का पता लगाया गया। अंततः 1 मई 2025 को बालक को सकुशल ढूंढ लिया गया और विधिवत प्रक्रिया के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

घटना में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विनोद चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी, महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि और फरियादी रमजान मंसूरी की समर्पित भूमिका रही। उन्होंने तत्परता, टीम भावना और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए यह सुनिश्चित किया कि बालक सुरक्षित अपने परिवार तक पहुंच सके।

स्थानीय निवासियों एवं बालक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन की इस तत्परता एवं सतर्कता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता को दूर कर दिया। इस कार्रवाई ने न केवल पुलिस विभाग की कार्यकुशलता को सिद्ध किया है, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास को भी और अधिक मजबूत किया है।

यह उदाहरण उन चुनौतियों को दर्शाता है जिनसे पुलिस बल हर दिन जूझता है और किस प्रकार से वे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास करते हैं। रंगनाथ नगर थाना पुलिस की यह कार्यवाही आने वाले समय में अन्य थाना क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post