दशरामन पहुंचते ही पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का हुआ भव्य स्वागत,गांव के विकास योजनाओं पर मिला सरपंच को आश्वासन
सरपंच सीमा शुक्ला ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन,प्रमुख मांगों में माता महादेवी मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की पहल,अवैध शराब बंद कराने की मांग।
सिलौड़ी,ढीमरखेड़ा:
दशरामन ग्राम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के आगमन पर ग्रामवासियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी और ग्राम की महिला सरपंच सीमा भरत शुक्ला के नेतृत्व में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पर स्वागत द्वार सजाए गए थे और ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से पुष्पवर्षा कर मंत्री का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर ग्रामपंचायत सरपंच सीमा भरत शुक्ला ने मंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए गांव की वर्षों पुरानी समस्याओं और विकास की अपेक्षाओं से अवगत कराया। उन्होंने मांग की कि दशरामन ग्राम स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक माता महादेवी मंदिर तक सीसी (कांक्रीट) सड़क का निर्माण कराया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता हो सके। इसके साथ ही, दशरामन से बरहटा घाट तक पुल निर्माण की मांग भी प्रमुखता से रखी गई, जो ग्रामीण आवागमन को सीधा प्रभावित करता है।
गांव में सामुदायिक भवन की स्वीकृति, जिससे सामाजिक आयोजनों और आपदा स्थितियों में सुविधा मिल सके, तथा सनत्रा देवरी मार्ग का निर्माण जैसे अन्य विकास कार्यों की भी आवश्यकता बताई गई। सरपंच ने यह भी मांग की कि माता महादेवी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी निर्मित होंगे।
ज्ञापन में गांव में संचालित अवैध शराब दुकानों को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई और इन दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की गई। सरपंच ने कहा कि इन दुकानों से सामाजिक ताना-बाना प्रभावित हो रहा है और युवा वर्ग गलत दिशा में जा रहा है।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने ज्ञापन में उल्लिखित सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए सरपंच सीमा भरत शुक्ला के नेतृत्व और कार्यों की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि दशरामन जैसे ग्रामीण अंचलों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और आने वाले समय में यहां के लोग विकास की नई तस्वीर देखेंगे। उन्होंने सरपंच को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचाने में सहयोग की भी अपील की।
इस स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से भगवती शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, ग्रामपंचायत खमरिया बागरी सरपंच अनिल बागरी, भरत शुक्ला, अमरेश राय,अनिल पांडे, सोनू दुबे, सहित अनेक स्थानीय नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और मंत्री का स्वागत कर उन्हें ग्राम की स्थिति से अवगत कराया।