सिलौंडी में अवैध शराब पैकारी और रेत उत्खनन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उठाई आवाज, प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्र।

 सिलौंडी में अवैध शराब पैकारी और रेत उत्खनन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उठाई आवाज, प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्र।  

मनीष बागरी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जताई चिंता, अवैध कारोबार बंद कराने की मांग; प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश।

सिलौंडी:

कटनी जिले के प्रवास पर आए मध्यप्रदेश शासन के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप राव सिंह को सिलौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने एक पत्र सौंपा, जिसमें क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही अवैध शराब पैकारी और रेत उत्खनन की गतिविधियों को लेकर चिंता जताई गई और इन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई।  

मनीष बागरी ने बताया कि उनके मंडल अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद से ही वे क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। अवैध शराब की पैकारी को लेकर उन्होंने कई बार आबकारी विभाग से पत्राचार किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि आबकारी विभाग केवल नाममात्र की कार्यवाही कर रहा है। छोटे-मोटे केस दर्ज कर औपचारिकता निभाई जा रही है, जबकि क्षेत्र में अवैध शराब का व्यापार बेधड़क जारी है, जिससे न केवल कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि युवाओं का भविष्य भी खतरे में है।  

सिर्फ शराब ही नहीं, बल्कि रेत माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध रेत उत्खनन ने भी सिलौंडी क्षेत्र की शांति और पारिस्थितिक संतुलन को बिगाड़ दिया है। मनीष बागरी ने बताया कि दिन-रात अवैध रेत खनन से ग्रामीण इलाकों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है और धूल-मिट्टी के कारण स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया, जिससे आम जनता में असंतोष व्याप्त है।  

इस पूरी स्थिति को लेकर जब मंडल अध्यक्ष और अमरेश राय ने प्रभारी मंत्री से भेंट की, तो उन्होंने सिलौंडी क्षेत्र में इन अवैध गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और क्षेत्रीय जनता की पीड़ा से अवगत कराया। पत्र के माध्यम से मनीष बागरी ने मांग की कि इन अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाए।  

प्रभारी मंत्री उदय प्रताप राव सिंह ने मंडल अध्यक्ष की बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और अवैध शराब पैकारी तथा अवैध रेत उत्खनन पर सख्त कार्रवाई करें। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।  

इस पहल से क्षेत्रीय जनता में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की तत्परता से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post