खेत में दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात,8 साल की मासूम से मूकबधिर युवक ने किया दुष्कर्म, क्षेत्र में मचा हड़कंप।
नानी के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार, बच्ची की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और भेजा जेल।
ढीमरखेड़ा,कटनी:
ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ खेत में दुष्कर्म किए जाने की घिनौनी वारदात सामने आई। आरोपी युवक गांव का ही 22 वर्षीय मूकबधिर बेड़ीलाल कोल बताया गया है, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्ची अपने नाना-नानी के साथ रहती है और गांव के प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा की छात्रा है। घटना के दिन बच्ची खेत में अकेली थी, जबकि उसकी नानी पास ही पानी भरने गई थी। इसी दौरान गांव का युवक बेड़ीलाल वहां पहुंचा और बच्ची के साथ दुष्कर्म कर डाला।
नानी जब वापस खेत में पहुंची, तो उसने खाट पर कुछ असामान्य हरकत देखी। जब उसने कंबल हटाया तो देखा कि आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। नानी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला।
परिजन बच्ची को तत्काल सिलौंड़ी चौकी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां महिला अधिकारी न होने के कारण मामला महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मंजू शर्मा को सौंपा गया। पुलिस ने तुरंत बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) बीएनएस, साथ ही पॉक्सो एक्ट की धारा 5एम और 6 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। वहीं, बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
यह घटना न केवल क्षेत्र में दहशत का कारण बनी, बल्कि समाज की संवेदनशीलता और बच्चियों की सुरक्षा पर गहरे सवाल भी खड़े करती है। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जा रहा है।
गांव के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और परिजन सहित ग्रामीणों ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।