टीकमगढ़ में स्वर्णकार समाज महिला समिति द्वारा गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित।
संध्या प्रमोद सोनी के सौजन्य से राघव प्रसन्न मंदिर में हुआ आयोजन, अरुण कुमार सोनी ने की महिला सक्रियता की सराहना, संध्या सोनी को प्रदेश सचिव नियुक्त करने की घोषणा।
(विदिशा):
राघव प्रसन्न मंदिर, जिला टीकमगढ़ में स्वर्णकार समाज महिला समिति द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह भाजपा महिला नगर अध्यक्ष संध्या प्रमोद सोनी के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें समाज की अनेक गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया।
जैसे ही विदिशा निवासी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी एवं लायन जयंती सोनी के टीकमगढ़ आगमन की जानकारी मिली, संध्या प्रमोद सोनी ने महिला समिति के साथ विचार-विमर्श कर यह आयोजन तय किया।
समारोह में अतिथियों का पारंपरिक रूप से शाल, श्रीफल, पुष्पमाला एवं उपहार देकर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही, भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज यादव का भी गरिमामय स्वागत हुआ। आयोजन में संध्या सोनी, एडवोकेट इंदिरा सोनी, पार्षद रानी सोनी, माया सोनी, मधु सोनी, प्रमोद सोनी, समाज अध्यक्ष दिनेश सोनी, उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोनी "नंदू", राजेंद्र सोनी, उमेश सोनी, मनोज सोनी सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह में समाज के अन्य वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया गया। अपने संबोधन में लायन अरुण कुमार सोनी ने टीकमगढ़ की महिलाओं की सक्रिय भूमिका की सराहना की और समाज में एकता एवं सहभागिता पर बल दिया। उन्होंने कहा, "जिस प्रकार एक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है, वैसे ही आज एक सफल महिला के पीछे एक पुरुष की भी अहम भूमिका होती है।"
इस अवसर पर उन्होंने संध्या प्रमोद सोनी को अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा की मध्य प्रदेश महिला इकाई में प्रदेश सचिव नियुक्त करने की घोषणा की, जिसका उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम में संध्या सोनी पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया।
जयंती सोनी और भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी अपने-अपने स्तर पर संध्या सोनी का स्वागत कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। एडवोकेट इंदिरा सोनी का भी सम्मान हुआ। सरोज यादव ने शासन की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और समाज को संगठित होकर कार्य करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन उमेश सोनी ने किया और आभार प्रदर्शन संध्या प्रमोद सोनी द्वारा किया गया। समापन प्रसादी और स्वल्पाहार के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजन सहभागी बने।