ग्राम सेऊ नटेरन नहर में पानी न आने से किसानों का आक्रोश, एसडीएम कार्यालय में धरना।
पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग पर अड़े किसान।
नहर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज।
एसडीएम और तहसीलदार ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन।
नटेरन, विदिशा:
ग्राम सेऊ नटेरन नहर में पानी न आने से परेशान किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां धरना देकर अपनी मांगों को दोहराया। इससे पहले भी किसान लगातार पांच दिन तक टेंट लगाकर धरना दे चुके थे, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसानों ने प्रशासन से स्पष्ट जवाब मांगा कि यदि नहर में पानी नहीं छोड़ा जा सकता तो इसकी आधिकारिक घोषणा की जाए, ताकि वे अपने निजी संसाधनों का उपयोग कर सकें।
किसानों की नाराजगी इस हद तक बढ़ गई कि उन्होंने मुख्यालय के सामने नहर अधिकारी का पुतला दहन कर विरोध जताया। उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए नहर अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी। लेकिन जब इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो मजबूर होकर किसानों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।
स्थिति को देखते हुए एसडीएम अजय पटेल ने मौके पर ही नहर अधिकारी से बात की और उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। किसान नहर अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे ताकि वे अपनी बात सीधे रख सकें। इस संदर्भ में तहसीलदार आनंद जैन ने बताया कि किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है और वे तुरंत नहर स्थल का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो रहे हैं।
प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया, लेकिन उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।