शोक समाचार: श्री प्रताप भान राय जी का निधन, सिलौडी में शोक की लहर।

 शोक समाचार:
श्री प्रताप भान राय जी का निधन, सिलौडी में शोक की लहर।

सिलौड़ी:

ग्राम सिलौड़ी के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्ति डॉ. प्रताप भान राय (मासाब) का 85 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे एक आदर्श शिक्षक, समाजसेवी और मार्गदर्शक के रूप में जाने जाते थे।  

स्वर्गीय डॉ. प्रताप भान राय जी ने अपने जीवन में शिक्षा और समाज सेवा को सर्वोपरि रखा। उनके सान्निध्य में न जाने कितने विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े और जीवन में सफलता अर्जित की। उन्होंने सदैव अपने ज्ञान, अनुभव और नैतिक मूल्यों से समाज को एक नई दिशा दी। उनकी सादगी, अनुशासन और विद्वता से प्रभावित होकर लोग उन्हें आदरपूर्वक "मासाब" कहकर संबोधित करते थे।  

आप सतेन्द्र राय एवं पंकज राय के पिताजी तथा कविता पंकज राय, जिला पंचायत सदस्य कटनी के ससुर थे। उनके निधन से परिवार और शुभचिंतकों को अपार दुख पहुंचा है।  

उनका अंतिम संस्कार रामबाग मुक्तिधाम, ग्राम सिलौडी में सुबह 11:00 बजे संपन्न होगा। परिवार, मित्रगण और श्रद्धालु उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।  

              समाज को अपूरणीय क्षति:

डॉ. प्रताप भान राय जी के निधन से समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है। उनके व्यक्तित्व और कर्तव्यों की छाप सदैव बनी रहेगी। वे शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले व्यक्ति थे। उनके द्वारा स्थापित मूल्यों और आदर्शों को अपनाकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।  

ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।  


प्रधान संपादक: अज्जू सोना  
संपर्क सूत्र: 9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post