कलेक्टर श्री यादव ने विरासन माता का किया पूजन-अर्चन, जिले के सुख समृद्धि हेतु की कामना।

 कलेक्टर श्री यादव ने विरासन माता का किया पूजन-अर्चन, जिले के सुख समृद्धि हेतु की कामना।

जिला पंचायत सीईओ और डीएफओ ने भी किया माता के दर्शन।

कटनी,मध्यप्रदेश:

ढीमरखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित सिलौंडी उपतहसील में जनसुनवाई कार्यक्रम के समापन के पश्चात कलेक्टर दिलीप कुमार  यादव ने ग्राम पाली कचनारी स्थित विरासन माता के प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचकर पूजन अर्चन किया और जिले वासियों के सुख- समृद्धि की मंगल कामना की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा, एस.डी.एम विंकी सिंहमारे उईके ने भी विरासन माता के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

कलेक्टर श्री यादव ने  मॉ विरासन माता मंदिर के परिसर का भ्रमण कर यहां श्रद्धालुओं के लिए और अधिक बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं विस्तार की संभावनाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने यहां परिसर में स्थित निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का भी अवलोकन कर उसे गुणवत्तापूर्ण और सुविधायुक्त बनाने के दिशा- निर्देश दिए। यहां पर मौजूद स्थानीय जनों ने कलेक्टर श्री यादव को न केवल आसपास के धर्मावलंबियों और श्रद्धालुओं बल्कि दूर-दराज और प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं की भी मॉ विरासन माता के मंदिर से जुड़ी आस्थाओं की जानकारी दी और यहां नवरात्रि पर्व के दौरान लगने वाले वृहद मेला आयोजन की भी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post