कलेक्टर श्री यादव ने सिलौंड़ी में आयोजित जनसुनवाई में 79 आवेदकों की सुनीं समस्याएं।
गोपालपुर हाई स्कूल का हायर सेकन्ड्री में उन्नयन का तैयार करें प्रस्ताव।
विभागीय अधिकारियों को दिए समय -सीमा में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश।
सिलौड़ी,कटनी:
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को जिले के दूरस्थ स्थल विकासखंड ढीमरखेड़ा के उपतहसील कार्यालय सिलौंड़ी पहुंचकर जनसुनवाई की। यहां आयोजित जनसुनवाई में 79 आवेदको ने पहुंच कर अपनी समस्याओं और शिकायतों की जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराया। जनसुनवाई के दौरान कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं राजस्व विभाग और निर्माण कार्य सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्या और आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर श्री यादव ने आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय ग्रामीण जनों की मांग पर पीएम श्री हाई स्कूल गोपालपुर का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में करने संबंधी प्रस्ताव पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, वनमण्डलाधिकारी गौरव शर्मा, एस डी एम विकी सिंहमारे उईके भी मौजूद रहे।
संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री यादव ने उपतहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं जानने और वहां पहुंचकर निराकरण करने की अभिनव पहल की है। बीते 21 जनवरी को कलेक्टर श्री यादव ने बहोरीबंद के उप तहसील कार्यालय बिलहरी में जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहकर 53 आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई की थी। कलेक्टर श्री यादव जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समय-सीमा बैठक में स्वयं समीक्षा करते है।
हाई स्कूल को हायर सेकेन्ड्री तक करने करें कार्यवाही:
जनसुनवाई के दौरान जनपद सदस्य निरंजन प्रसाद खटीक द्वारा पीएम श्री हाई स्कूल गोपालपुर को हायर सेकेन्ड्री 12 वीं तक करने के संबंध में प्रस्तुत आवेदन पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में अध्ययनरत कक्षा दसवीं के छात्रों की संख्या सहित आस-पास की मिडिल स्कूलों व उनमें अध्ययनरत छात्रों की जानकारी सहित सिलौंडी में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रों की जानकारी एकत्र करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अंत्येष्टि सहायता राशि का करें भुगतान:
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत इटौली के सरपंच द्वारा कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम के 10 हितग्राहियों के प्रकरण ऑनलाईन जमा करने के पश्चात भी अब तक अंत्येष्टि सहायता की राशि प्राप्त नहीं होने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ को आवेदन की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
गजनंदा तालाब का करें जीर्णाेद्धार:
मनीष बागरी सिलौंडी द्वारा कलेक्टर श्री यादव के समक्ष पत्र प्रस्तुत कर ग्राम स्थित ब्रिटिश जमानें के गजनंदा तालाब का जीर्णाेद्धार की मांग किये जाने पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा स्थानीय कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
ग्रेच्युटी प्रकरण का करें निराकरण:
शासकीय प्राथमिक शिक्षक संकुल केन्द्र करौंदी में पदस्थ रहीं करूणा राय द्वारा कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि संकुल केन्द्र सिलौंडी में पदस्थ रहते हुए 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्ति के 1 वर्ष बीतनें के पश्चात भी गेच्युटी की राशि नहीं मिलनें की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा पेंशन अधिकारी को प्रकरण पर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सर्वे कर दें पट्टा:
सिलौंडी निवासी अंकुर राय पिता गणेश राय ने बताया कि उनका मकान सिलौंडी के पंचमुखी मंदिर के पास है। राजस्व विभाग द्वारा ड्रोन सर्वे के पश्चात उनका मकान एवं आसपास की भूमि को शासकीय भूमि दर्ज कर दिया गया है तथा पट्टे भी नहीं दिये जाने की जानकारी प्रदान करने पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा एस.डी.एम ढीमरखेड़ा को उक्त भूमि का पट्टा प्रदान करनें हेतु आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
करें बटांकन की कार्यवाही:
जनसुनवाई के दौरान ग्राम धनवाही निवासी कैलाश, बिहारी सिंह, वीरेन्द्र सिंह एवं अन्य द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उन्हे वन अधिकार अधिनियम के तहत भूमि के पट्टे का आवंटन वर्ष 2008 में हुआ था। बटांकन नहीं होने के कारण उक्त भूमि से खाद, बीज, धान आदि का लाभ नहीं मिलने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता को प्रकरण पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान अतरसुमा निवासी संदीप कुमार हल्दार द्वारा विकलांग सर्टिफिकेट की द्वितीय प्रतिलिपि प्रदान करने हेतु, रघुवीर सिंह एवं राजकुमारी चौधरी द्वारा ग्राम सिलौड़ी में आधार पंजीयन केंद्र खोलने, संबल हितग्राही को अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करने सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।