श्रीराम महायज्ञ का भव्य शुभारंभ 101 कलश यात्रा के साथ उमरिया पान में हुआ आयोजन का आरंभ।
उमरिया पान, कटनी:
उमरिया पान के टोला रोड स्थित बावली हनुमान मंदिर में श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद बाल्मीकीय मूल पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के सचिव राकेश चौरसिया ने बताया कि यह महायज्ञ आज 4 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस आयोजन में जगत नियंत्रक परमात्मा श्री रामचद्र जी की कृपा एवं श्री हनुमान जी की अध्यक्षता मैं,1008 श्री बनवारी दास जी महाराज (भरभरा वाले), 1008 श्री सिताशरण जी महाराज (लोढ़ा पहाड़ वाले) एवं 108 श्री कौशिल्या जी महाराज (हरदी वाले) का सानिध्य प्राप्त होगा।
यज्ञाचार्य श्री ज्ञान जी महाराज (लघु काशी, पोंड़ी कला बी) इस महायज्ञ का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं, मुख्य जजमान के रूप में शिवराम पटेल, भारत नामदेव, शिवकुमार नामदेव, राधेलाल चौरसिया एवं उपस्थित हैं।
आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 101 कलशों को सुसज्जित कर यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बावली हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू बस स्टैंड, झंडा चौक, बड़ी माई, बस्ती अंदर बड़ी माई, चंदी माता, कटरा बाजार एवं मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः बावली हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं नये नये वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर भक्ति भाव से यात्रा में शामिल हुईं। पूरे नगर में जय श्रीराम और हनुमानजी के जयकारों की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालु फूल बरसाकर कलश यात्रा का स्वागत कर रहे थे। नगर के प्रमुख मार्गों को तोरण द्वारों और फूलों की मालाओं से सजाया गया था।
महायज्ञ के शुभारंभ पर विशेष पूजन और हवन का आयोजन किया गया। संतों ने वेद मंत्रों के साथ अग्नि स्थापना की। यज्ञशाला में आहुति देकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित किया। संतों के प्रवचनों में रामकथा, हनुमानजी की भक्ति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला गया।
कलश यात्रा एवं महायज्ञ के शुभारंभ पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप सोनी, प्रमोद गुप्ता, नंदू नामदेव, अज्जू सोनी, अनिल नामदेव, सतीश चौरसिया, बिजईं चौरसिया, सारू चौरसिया, मगन चौरसिया, राजाराम चौरसिया, मिलन चौरसिया समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।
आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष सुभाष पांडेय चौरसिया, उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, नरेश असाटी, सचिव मोहन चौरसिया, राकेश चौरसिया (सल्लू), जगन्नाथ मांझी, कोषाध्यक्ष विजय दुबे, अशोक चौरसिया (मंझल) एवं अन्य समिति सदस्य भी इस धार्मिक आयोजन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
महायज्ञ के आगामी दिनों में कथा, प्रवचन, भजन संध्या एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा। संतों के प्रवचनों में श्रीरामचरितमानस के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। 12 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा, जिसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्र वासियों से महायज्ञ मैं उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील किया है।