हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज भाजपा मंडल नटेरन की हुई बैठक।
कटनी:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण देश में हर घर तिरंगा महा अभियान चलाया जा रहा हे जो 15 अगस्त तक चलेगा इसी संदर्भ में आज नटेरन मंडल की बैठक श्री कृष्ण विद्यासागर स्कूल में आयोजित हुई
बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया
बैठक के मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मीणा उपस्थित
रहे। मंचाशीन सभी अतिथियों का मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी, द्वारा सभी का स्वागत किया गया
बैठक के दोरान जितेंद्र मीणा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी सहभागिता देना है जितेंद्र मीणा ने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी की पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रियता को लेकर प्रसंशा की।
मंडल अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि 15 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेश मीणा के नतृत्व में विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली जावेगी जिसमे नटेरन मंडल के प्रत्येक बूथ के सभी कार्यकर्ताओं को तिरंगा यात्रा में अपनी अपनी बाइक लेकर शमशाबाद महानीम चौराह पर आर एल एम गार्डन सुबह 10 बजे पहुंचना है !बैठक का संचालन शेलेंद्र रघुवंशी ने किया
एवं आभार व्यक्त मंडल महामंत्री अरविंद अहिरवार ने व्यक्त किया !इस अवसर पर पंडित लक्ष्मी नारायण तिवारी दिनेश श्रीवास्तव जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी , कल्यान सिंह नत्थू पटेल धीरज सिंह,महाराज सिंह निरंजन सिंह रघुवंशी संग्राम सिंह रघुवंशी घनश्याम शर्मा,कमलेश मालवीय,शैलेंद्र रघुवंशी अजय नारायण तिवारी जितेंद्र रघुवंशी गुलाब सिंह लोधी माखन सिंह राजपूत भालू महाराज अमित रघुवंशी अखलेश रघुवंशी राजू मामा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
