संपूर्णता अभियान 4 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा
विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा शिक्षा विभाग में अगर कोई लापरवाही करता है शिक्षक टाइम पर नहीं पहुंचते हैं तो कार्रवाई की जाएगी सरकारी अस्पताल में अगर स्टाफ की कमी है तो उसको भी पूरा किया जाएगा।उन्मुखीकरण प्रशिक्षण बासौदा के कन्या शाला में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर जिपं सीईओ डॉ योगेश भरसट अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, बासौदा एसडीएम, एसडीओपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा प्रशिक्षणार्थि
मौजूद रहे। जिसमे विदिशा कलेक्टर ने वताया कि सपूर्णता अभियान का एक पूरा कार्यक्रम चल रहा है इस आयोजन में जिले की मेरे साथ पूरी टीम है जिला पंचायत सीईओ डा योगेश और सभी लोग यहां हैं हम सब लोग यह जानते हैं कि अभी 3 महीने जो है जुलाई अगस्त और सितंबर इन 3 महीने में पूरे जिले में संपूर्णता अभियान है जो वह संचालित किया जा रहा है और इस संपूर्णता अभियान में हमारे बासौदा विकासखंड की डिंडोली गांव से हमारे महामहिम राज्यपाल महोदय ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की और हमारा बासौदा विकासखंड जो है पूरे देश में 3 महीने के अंदर हमको सीओ साहब ने पैरामीटर से बताएं बीपी शुगर स्कूल शिक्षा से संबंधित पैरामीटर परीक्षण कार्ड बने हैं ऐसे जो पैरामीटर है हमेशा प्रतिशत पूरा करना है जिले के लिए विकासखंड की टीम किस काम में लगेगी हमने पूरे अपने लक्ष्य को 3 महीने में बाटा है जुलाई अगस्त सितंबर जुलाई में कितना करेंगे अगस्त में कितना करेंगे उसे सितंबर में कितना करेंगे जुलाई का टारगेट हमने अचीव कर लिया है स्वास्थ्य विभाग का काम जरूर थोड़ा सा पीछे था पिछले दिनों हमने इसकी समीक्षा की और हम इसको शघन रूप से बेहतरीन करें कि वह पीछे नहीं रहना चाहिए जब सब विभाग के लोग अच्छे से काम कर रहे हैं अपना परिणाम दे रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग के पीछे नहीं रहना चाहिए तो स्वास्थ्य विभाग इस जो काम को अगले 2 महीने में छूट गया है इसको भी टेक अप करेंगे अगस्त और सितंबर में पूरा जो हमारा लक्ष्य उसको पूरा करेंगे किसी भी कीमत पर जिस तरह से हमारे जिले में अभियान चालू हुआ है और पूरे देश में हमारे लिए विकासखंड और पूरे जिले की जानकारी है कि यहां से इतने बड़े कार्यक्रम की शुरुआत हुई है यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है इसका उद्देश्य है हमारे जो ग्रामीण जन है हमारे मध्यमवर्गीय लोग हैं निम्न वर्ग की लोग हैं उन सबके पास तक स्वास्थ्य की शिक्षा की रोजगार की यह सारी गतिविधियां हैं उनके पास तक जाए लाभ उन सब लोगों को मिले अधिकारी और सारे जनप्रतिनिधि सब लोग यह कोशिश करते हैं योजनाओं का लाभ लोगों तक अच्छी तरह से पहुंचे वही जब मीडिया शिक्षा को लेकर बात कही तो कई टीचरों का आना-जाना स्कूल में टाइम टेबल पर नहीं होता है