नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों की समस्याओं का हुआ समाधान।
जिला न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर लगा शिविर, न्यायधीशों-अधिवक्ताओं ने निभाई अहम भूमिका।
कटनी,ग्रामीण खबर mp:
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय कटनी सहित अन्य तहसील न्यायालयों एवं नगर निगम सहित विभिन्न विभागों द्वारा नेशनल लोक अदालत के अवसर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला एंव सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सत्र न्यायधीश श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा और महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री अमित कुमार शुक्ला, समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी, जिला अभियोजन अधिकारी, लोक अभियोजक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता, अन्य विभागों के अधिकारीगण और न्यायालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वृहद स्तर की नेशनल लोक अदालत में राजस्व विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग, मोटर दुर्घटना दावे, आपराधिक मामले तथा अन्य प्री-लिटिगेशन व लंबित प्रकरणों का आपसी सहमति से समाधान किया गया।
व्यवहार न्यायधीश समता शर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में पक्षकारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए न्यायपालिका एवं अधिवक्ताओं ने मिलकर सराहनीय कार्य किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायता अधिकारी न्यायधीश हर्षित बिसेन ने सभी न्यायधीशगण, अधिवक्ताओं, विभागीय अधिकारियों एवं न्यायालय कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि जिन पक्षकारों के विवादों का समाधान आपसी समझौते से हुआ, उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानस्वरूप फल, फूल एवं छायादार पौधे भेंट किए गए।
इस अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में अधिवक्ता रोशनी पटेल, आरती, के.के. पांडेय, अधिवक्ता शर्मा, मीडिया प्रभारी अमन राजपाल सिंह, राजेश तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।