हर बच्चा जाये स्कूल,शिक्षा में न हो कोई भूल।

 हर बच्चा जाये स्कूल,शिक्षा में न हो कोई भूल।

अभिभावक शिक्षक बैठक,शास, एकी, माध्य, विद्यालय,शाहपुर में,आयोजित।

कटनी।म.प्र.शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वि.खण्ड कटनी के जनशिक्षा केंद्र पिपरौधकेशास.एकी.माध्य.विद्यालय शाहपुर में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन शाला प्रबंधन समिति शा. मा,शा शाहपुर अध्यक्ष उमा रजक एवं अभिभावकों की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में शालेय गतिविधि, विषयखण्ड,शैक्षणिक केलेंडर, निःशुल्क पुस्तक,गणवेश,स्वछता, अभिभावकों की सहभागिता, शाला प्रवेश,जनजागृति आदि विषयों पर सभी उपस्थित अभिभावकों ने अपने विचार प्रगट किये,सभी 06 वर्ष से बच्चों का प्रवेश एवं विद्यालय निरंतर भेजने का का संकल्प दोहराया।प्रभारी रमाशंकर तिवारी द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन किया गया। अभिभावक शिक्षक बैठक में शाला प्रबंधन समिति शा. मा.शा.शाहपुर अध्यक्ष उमा रजक,उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, प्रहलाद नामदेव,भूरा विश्वकर्मा, कमलेश नामदेव, अजय राजभर, कोमल प्रसाद लुनियाँ,अजमेरन बी.अनुसुईया कोल,नीलम राजभर एवं शाला परिवार से रमाशंकर तिवारी, देवेन्द्र कुल्हारा, आस्था सिंह,अजय त्रिपाठी आदि की उपस्थिति रही।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post