ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष डा ब्रजकिशोर पटेल ( बी के भैया) की मुड़वारा विधानसभा में अब्बल दावेदारी, राजनैतिक दल चिंता में
जनता से सीधे जुड़ने के लिए पहुंच रहे गांव गांव
कटनी- निरंतर 5 सालों से ओबीसी आरक्षण, किसान आंदोलन एवं obc, sc, st के हक अधिकार दिलाने निरंतर संघर्ष करने वाले ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष- डा ब्रजकिशोर पटेल ( बीके भैया) । कटनी विधान सभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। लगातार 15 दिनों से लोगों के संपर्क में ,
▪️मिल रहे जनसमर्थन को देखते हुए गांवों में संपर्क तेज कर दिया है।जिसके बाद अब भाजपा और कांग्रेस दोनो दलों के नेता असमंजस में है।जनता भी नए विकल्प की तलाश में नजर आ रही है। भाजपा के द्वारा कटनी से संदीप जायसवाल को प्रत्याशी घोषित करने के बाद यह तय माना जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी मिथलेश जैन पर ही अपना दाव लगाएगी ऐसे में दोनों प्रत्याशी जनता के सामने पुराने होंगे, साथ ही राजनीतिक पद पर रहते हुए जनता का विश्वास नहीं जीत पाये!
कटनी विधानसभा में दोनों प्रत्याशी शहर से होने के कारण लोगों को तीसरे विकल्प की तलाश है। ऐसे में किसान पुत्र डॉ ब्रजकिशोर पटेल ( बीके भैया) की दावेदारी बेहतर विकल्प के रूप में देखी जा रही है।
" गाँव गरीब किसान के सम्मान में!
बीके भैया मैदान में!! "
जातीय समीकरण से बढी परेशानी
डॉ बी के पटेल की दावेदारी ने दोनों प्रमुख दलों की परेशानी बढ़ा दी है जिसकी मुख्य वजह जातीय समीकरण इनके पक्ष में होना है। करीब 35 हजार मतदाताओं वाले कुर्मी समाज का बेटा और लगभग 40 हजार मतदाताओं वाले ओबीसी समाज मे होने के साथ सर्व स्वीकार्यता है!
ओबीसी अधिकार यात्रा का रुझान बढ़ने से बाकी दल चिंतित है।चुनाव नजदीक आते ही तेजी से सामाजिक ध्रुवीकरण की स्थिति बन सकती है।
obc, sc, st के लिए करते हैं निरंतर संघर्ष
हाथरस काण्ड में दलित छात्रा का बलात्कार होने पर किया था केंडल मार्च कटनी शहर में निकाली थी रैली!
बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति गुण्डों द्वारा तोडी गई थी, पता लगते ही किया आंदोलन, प्रशासन ने चारा में मूर्ति स्थापित करने आवंटित की जमीन!
सीधी काण्ड में भाजपा प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी व्यक्ति के मुंह में पेशाब की गई थी, दिया गया था ज्ञापन 2 घंटे के अंदर आरोपी के घर चला था बुलडोजर!
मणिपुर काण्ड में आदिवासी महिलाओं को नग्न सड़कों पर घुमाया गया था, किया आंदोलन सरकार को होना पड़ा एलर्ट!
कटनी से:-श्याम लाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट