बिना अनुमति के डी जे साउड बजाने वाले के विरूद्ध की गयी कार्यवाही~डी जे किया जप्त।

 बिना अनुमति के डी जे साउड बजाने वाले के विरूद्ध की गयी कार्यवाही~डी जे किया जप्त।

बिना अनुमति के डी जे साउड बजाने वाले के विरूद्ध की गयी कार्यवाही~डी जे किया जप्त।

कटनी:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन  (भा.पु.से.) के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया ,स्लिमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा दिनांक 14.10.23 को विधान सभा चुनाव 2023 ( आचार संहिता) मे बिना अनुमति के हीरालाल पिता स्व. आशाराम उम्र 50 साल निवासी हरदुआ थाना स्लीमनाबाद द्वारा डी जे साउड बजाया जा रहा था जिससे सन 1985 की धारा 16 कोलाहल अधिनियम के तहत  डीजे बक्सा बड़े , एक  एमप्लीफार्म मशीन , एक मिक्सर मशीन जप्त कर, अनावेदक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया जिसे माननीय न्यायालय में पृथक से पेश किया जाता है।


विशेष संवाददाता:-प्रिया दुबे की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post