मतदाता सूची पुनरीक्षण में अनुकरणीय प्रदर्शन,जनपद अध्यक्ष ने तीन शिक्षकों को पंचायत सभागार में किया सम्मानित।

 मतदाता सूची पुनरीक्षण में अनुकरणीय प्रदर्शन,जनपद अध्यक्ष ने तीन शिक्षकों को पंचायत सभागार में किया सम्मानित।

मंगेली,जमुनिया और बिछिया केंद्रों के बीएलओ सूर्याकांत त्रिपाठी,अशोक तिवारी और अंकित पांडेय को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने पर पेन–डायरी देकर किया गया सम्मान।

उमरिया पान,ग्रामीण खबर MP।

ग्राम पंचायत मंगेली में गुरुवार का दिन लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी के उदाहरण के रूप में याद किया गया। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य 2025-26 के दौरान उत्कृष्ट और समयबद्ध कार्य करने वाले तीन शिक्षकों—सूर्याकांत त्रिपाठी, अशोक तिवारी और अंकित पांडेय—का सम्मान समारोह ग्राम पंचायत मंगेली के सभागार में बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। तीनों शिक्षक क्रमशः मतदान केंद्र क्रमांक 173 मंगेली, 172 जमुनिया और 175 बिछिया के बीएलओ के रूप में नियुक्त थे और इन्होंने मतदाता सूची से संबंधित संपूर्ण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया।

समारोह में जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने तीनों शिक्षकों को पेन और डायरी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची देश के लोकतांत्रिक ढांचे की नींव है, और इसकी पारदर्शिता तथा शुद्धता सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। ऐसे समय में, जब अनेक स्थानों पर कार्य में विलंब और त्रुटियों की शिकायतें मिलती रहती हैं, वहीं इन शिक्षकों का समर्पण और दक्षता प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करते हैं, तब न केवल प्रशासन को सुविधा मिलती है बल्कि आम नागरिक भी चुनाव प्रक्रिया में और अधिक विश्वास महसूस करते हैं।

जनपद अध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान नए मतदाताओं का समावेशन, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों का सुधार, मृत मतदाताओं का विलोपन और पते के आधार पर मतदाता नामों का संशोधन जैसी जटिल प्रक्रियाएँ शामिल रहती हैं। ऐसे में समयसीमा में पूरा किया गया गुणवत्तापूर्ण कार्य इन शिक्षकों की अनुशासनप्रियता और जिम्मेदारी की स्पष्ट तस्वीर पेश करता है।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच संजय दाहिया, उप सरपंच विराट पांडेय, महेंद्र सिंह राजपूत सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि और पंचायत कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि पंचायत स्तर पर ऐसे प्रयास ग्रामीण प्रशासन की कार्यकुशलता को मजबूत करते हैं। उपस्थित नागरिकों ने भी शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत मंगेली में इस प्रकार का सम्मान समारोह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा और शासकीय कर्मचारियों में भी कार्य के प्रति उत्साह बढ़ेगा।

समारोह के दौरान शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य भले ही चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन जागरूकता, संवाद और क्षेत्रीय सहयोग के माध्यम से इसे सुचारू रूप से संपन्न किया जा सकता है। उन्होंने मतदान केंद्र क्षेत्र के नागरिकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने आवश्यक दस्तावेज और सहयोग समय पर उपलब्ध कराए, जिससे कार्य शीघ्रता और सहजता से पूर्ण हुआ।

कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने भविष्य में भी ऐसी प्रेरक गतिविधियाँ जारी रखने की बात कही। यह सम्मान समारोह ग्रामीण स्तर पर जिम्मेदारियों के प्रति समर्पण और लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक बनकर सामने आया।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post