विश्व विकलांग दिवस पर संदीपनी सी एम राइज विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर,रेखा अंजू तिवारी ने कहा:हमारे छात्र सक्षम,समर्थवान और संभावनाओं से भरे।

 विश्व विकलांग दिवस पर संदीपनी सी एम राइज विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर,रेखा अंजू तिवारी ने कहा:हमारे छात्र सक्षम,समर्थवान और संभावनाओं से भरे।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा चमकी,प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित,अतिथियों ने बढ़ाया मनोबल।

कटनी,ग्रामीण खबर MP।

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर संदीपनी सी एम राइज विद्यालय में सोमवार को एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन तथा माननीय जितेन्द्र कुमार शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सचिव माननीय न्यायाधीश सुमित शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति ने एक उत्सव जैसा वातावरण बना दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक (मिडिल व हाईस्कूल प्रभारी) जितेन्द्र दुबे के कुशल निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर तथा सी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य शंकर पांडेय सहित गणमान्य अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। इस सम्मान समारोह ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामयी बना दिया।

विधिक साक्षरता शिविर के दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने अत्यंत ओजस्वी और प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं दिव्यांग नहीं, बल्कि समर्थवान, स्वावलंबी और अपार क्षमता से भरपूर हैं। इन्हें किसी प्रकार की कमी से नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा और दृढ़ इच्छाशक्ति से पहचाना जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सही मार्गदर्शन, सकारात्मक प्रेरणा और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही बच्चों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। उनके इन विचारों ने उपस्थित सभी छात्रों और अभिभावकों को गहराई से प्रभावित किया।

कार्यक्रम के सांस्कृतिक भाग में छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न नृत्य, गीत, नाट्य और कविता पाठ की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। छात्रों के आत्मविश्वास और उत्साह को देखकर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों की कला, कौशल और प्रतिभा को निखारने में किए गए प्रयास भी कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से झलक रहे थे।

प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चित्रकला, नृत्य, भाषण, कविता पाठ, सामान्य ज्ञान और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बच्चों ने स्वयं को साबित किया। निर्णायक मंडल ने अत्यंत निष्पक्षता के साथ परिणाम घोषित किए। सभी विजेता और प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार प्रदान किए गए। यह सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे पर दिखाई देने वाली खुशी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की प्रशंसा की कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। मंचासीन अतिथियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं, उनकी प्रतिभा को नया आयाम देते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश स्थापित करते हैं।

समारोह का सफल संचालन शासकीय शिक्षिका निधि चौहान द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी वाणी, संयम और ऊर्जा से कार्यक्रम की गति को निरंतर बनाए रखा। निर्णायक मंडल में शासकीय शिक्षिका सायरा बानो, सुषमा मिश्रा, डॉ. सचिन सहित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति, शिक्षकों के सहयोग और बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के बीच विश्व विकलांग दिवस का यह कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के उज्ज्वल, स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की मंगलकामनाएँ की गईं।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post