सिहोरा,सिलौंडी रोड पर भीषण हादसा,शराबी चालक ने इंजीनियर के परिवार की कार को मारी जोरदार टक्कर।
खितौला-खंपरिया के पास नशे में धुत कार चालक फरार,पति,पत्नी और दो वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने धारा 281 व 125A के तहत मामला दर्ज किया।
मझगवां,ग्रामीण खबर MP।
सिहोरा–सिलौंडी मार्ग पर खितौला-खंपरिया के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जानकारी के अनुसार 16 नवंबर 2025 की रात करीब 9 बजे एक इंजीनियर का परिवार — पति, पत्नी और दो वर्षीय बेटी — अपनी ससुराल सिलौंडी की ओर जा रहा था। जैसे ही उनकी कार खितौला-खंपरिया मोड़ के समीप पहुँची, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार एमपी 20 ZL 6192 के चालक ने नशे की हालत में वाहन से नियंत्रण खो दिया और इंजीनियर की कार में सीधी जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में इंजीनियर निखिल जैन के हाथ में गंभीर चोट आई, उनकी पत्नी के गले पर गहरी चोट लगी, वहीं मात्र दो वर्षीय बच्ची के हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद आरोपित चालक अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित दंपत्ति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ धारा 281 एवं 125A के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है। पुलिस फरार आरोपित व उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिहोरा–सिलौंडी मार्ग पर रात्रिकालीन समय में नशे में वाहन चलाने की घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिससे गंभीर हादसे सामने आ रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और शराबी चालकों पर कड़े नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर किया है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
