ढीमरखेड़ा पुलिस की निर्णायक कार्रवाई,बाउंड ओवर तोड़ने वाले चार आदतन अपराधी न्यायालय पेश।
एसपी के निर्देश पर सख्त पुलिस कार्रवाई,धारा 141 बीएनएसएस के तहत ढीमरखेड़ा थाना ने पेश किया इस्तगासा।
ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP।
कटनी जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और लगातार अपराध करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जारी निर्देशों के बाद ढीमरखेड़ा थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों को पहचानकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है जो बार-बार अपराध कर स्थानीय शांति और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करते हैं। इसी क्रम में बाउंड ओवर का उल्लंघन करने वाले चार आदतन अपराधियों को पुलिस ने धारा 141 बीएनएसएस के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश कर दिया है।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने अभियान चलाकर उन लोगों को चिन्हित किया था जो निरंतर अपराधों में लिप्त थे या जिनके व्यवहार से क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित होने की आशंका रहती थी। पहले चरण में पुलिस ने इन सभी व्यक्तियों को बाउंड ओवर कराया था ताकि वे न्यायालय के आदेशानुसार भविष्य में किसी भी अपराध से दूर रहें।
लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने न तो पुलिस की चेतावनी पर ध्यान दिया और न ही न्यायालय द्वारा जारी बंध पत्र की शर्तों का पालन किया। बाउंड ओवर का उल्लंघन करते हुए उन्होंने पुनः आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर कानून का सीधा उल्लंघन किया, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ और भी कठोर कदम उठाते हुए धारा 141 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
जिन व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें—
(1) राकेश पिता रामदीन पटैल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मडैयन
(2) नरेन्द्र उर्फ नंदकिशोर बर्मन पिता रामस्वरूप बर्मन, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम पिण्डर्ड
(3) गुड्डा पिता दईया बर्मन, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम जिरीं
(4) संतोष पिता संमनू लाल वंशकार, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम ठिर्री
शामिल हैं।
इन सभी पर पूर्व में भी अनेक आपराधिक मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश के अनुरूप इन्हें बाउंड ओवर कराया था, लेकिन पुनरावृत्ति के चलते अब इनके खिलाफ कठोर कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई है।
थाना प्रभारी श्री चौबे ने स्पष्ट किया कि ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आदतन अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है और सभी पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जो भी व्यक्ति बाउंड ओवर का उल्लंघन करेगा या किसी भी प्रकार के अपराध में दोबारा संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील करते हुए कहा है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिले में अपराध रोकथाम और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर पुलिस की यह कार्रवाई एक मजबूत संदेश देती है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए अब कोई छूट नहीं बचेगी।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

