सिलौंडी में जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य से नाराज़ ग्रामीण,15 दिन में काम शुरू न हुआ तो चक्का जाम की चेतावनी।
चार माह से ठप पड़ा नल-जल योजना का कार्य,ठेकेदार की लापरवाही से संगम कॉलोनी रोड हुई खस्ताहाल,ग्रामीणों ने कहा,जनसुनवाई के बाद भी विभाग बना मौन दर्शक।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।
सिलौंडी ग्राम में जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। बीते चार से पाँच महीनों से ठेकेदार द्वारा कार्य बंद कर दिए जाने के कारण न केवल नल-जल योजना अधूरी पड़ी है, बल्कि पूरे क्षेत्र की सड़क व्यवस्था भी चरमरा गई है। विशेष रूप से संगम कॉलोनी रोड को बिना समतल किए ही खोदकर छोड़ देने से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि संगम कॉलोनी रोड से लगभग एक दर्जन गांवों के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। सड़क के बीचों-बीच गड्ढे व खुदी पाइपलाइन के कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। कई ग्रामीण सड़क में गिरकर घायल भी हो चुके हैं। बावजूद इसके न तो ठेकेदार ने सुधार कार्य शुरू किया है और न ही विभाग ने कोई संज्ञान लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज कराई थी, परंतु आज तक न तो कोई अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचा और न ही कार्य में कोई प्रगति हुई। पीएचई विभाग की चुप्पी ने लोगों के धैर्य की सीमा पार कर दी है।
सिलौंडी ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। यदि यह कार्य पूरा हो जाता है, तो ग्राम के ऊपरी हिस्से में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को पानी की समस्या से राहत मिल सकेगी। वर्तमान में पुरानी पाइपलाइन जगह-जगह से लीक हो चुकी है, जिससे पानी का दबाव कम हो जाता है और अनेक परिवारों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता।
ग्राम के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समयावधि में नल-जल योजना का अधूरा कार्य पुनः आरंभ नहीं किया गया, तो ग्रामवासी संगठित होकर सिलौंडी में चक्का जाम करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक विभागीय उदासीनता के कारण जनहित का यह महत्त्वपूर्ण कार्य ठप पड़ा है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन शीघ्र हस्तक्षेप कर कार्य को दोबारा शुरू करवाए, अन्यथा होने वाले आंदोलन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
