ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद के बीच सीएसपी हिना खान का ‘जय श्रीराम’ नारा वायरल-बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष से हुई तीखी बहस,शहर में बढ़ा तनाव।
अधिवक्ता ने कहा “आप सनातन विरोधी हैं”, तो सीएसपी हिना खान ने आंखों में आंखें डालकर लगाया “जय श्रीराम” का नारा,धारा 163 लागू होने के बावजूद सुंदरकांड पाठ को लेकर भिड़े दोनों पक्ष,वीडियो हुआ वायरल।
ग्वालियर,ग्रामीण खबर MP।
ग्वालियर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर जारी विवाद अब प्रशासन और समाज के बीच टकराव का रूप लेता दिख रहा है। इसी तनावपूर्ण माहौल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीएसपी हिना खान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाती नजर आ रही हैं। यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा तथा सीएसपी हिना खान के बीच सुंदरकांड पाठ को लेकर बहस छिड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर प्रतिमा विवाद को लेकर शहर में पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। एहतियातन प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत किसी भी प्रकार की धार्मिक सभा या भीड़ एकत्रित करने पर रोक है। इसी बीच अधिवक्ता अनिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ सुंदरकांड पाठ करने के लिए रवाना हो रहे थे। प्रशासनिक आदेशों के तहत पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद मौके पर सीएसपी हिना खान भी पहुंचीं।
पुलिस की कार्रवाई से नाराज अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने मौके पर मौजूद सीएसपी हिना खान से तीखी बहस शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन “सनातन विरोधी रवैया” अपना रहा है। मिश्रा ने सीएसपी से कहा,“आप सनातन विरोधी हैं।” इस पर सीएसपी हिना खान ने तुरंत जवाब देते हुए उनकी आंखों में आंखें डालकर जोर से नारा लगाया,“जय श्रीराम।”
उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद समर्थक और पुलिसकर्मी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। इसके बाद माहौल कुछ देर के लिए शांत हुआ, लेकिन जल्द ही दोनों पक्षों में फिर से तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। सीएसपी हिना खान ने कहा,“मैं नारा लगाऊंगी, लेकिन गलत मत करो।”उन्होंने बार-बार यह स्पष्ट किया कि उन्हें रोकने का निर्णय उनका व्यक्तिगत नहीं, बल्कि प्रशासनिक आदेश है।
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अनिल मिश्रा और उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं, जिसके जवाब में सीएसपी हिना खान भी आगे बढ़कर ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाती हैं और फिर मिश्रा से कहती हैं — “और कुछ?” इस पल के बाद भीड़ कुछ देर के लिए शांत हो जाती है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्वालियर और प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग सीएसपी हिना खान के इस व्यवहार को “धार्मिक सहिष्णुता” और “साहसिक प्रतिक्रिया” बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे एक सरकारी अधिकारी की “सेवा मर्यादा से परे आचरण” करार दे रहे हैं।
घटना के बाद शहर का माहौल और संवेदनशील हो गया है। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है और हर चौक-चौराहे पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो या भड़काऊ पोस्ट पर विश्वास न करें।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नगर प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कई सामाजिक संगठनों ने कहा कि प्रशासन को सभी धर्मों के प्रति समान दृष्टिकोण रखना चाहिए, जबकि कुछ संगठनों ने सीएसपी हिना खान के साहस की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्म से यह साबित किया है कि धार्मिक नारों में किसी धर्म की बपौती नहीं होती।
उधर, शहर में जारी तनाव के बीच जिला प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है। अंबेडकर प्रतिमा स्थल और आसपास के इलाकों में अब भी पुलिस की तैनाती जारी है, जबकि प्रशासन की निगाहें लगातार हालात पर टिकी हुई हैं।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734





