विधायक संजय पाठक ने की मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंट,कुटेश्वर पुल के सुधार कार्य के लिए निर्माण एजेंसी बदलने का आग्रह।
26 करोड़ की लागत से होना है पुल का सुधार कार्य,तीन बार टेंडर छोड़ चुके हैं ठेकेदार,सेतु निर्माण निगम के स्थान पर बाणसागर परियोजना से कराने की मांग।
कटनी,ग्रामीण खबर MP।
विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की और जिले के सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक, बरही–मैहर मार्ग पर महानदी के ऊपर बने कुटेश्वर पुल के सुधार कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विधायक श्री पाठक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि 26 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित इस पुल के मरम्मत कार्य को वर्तमान निर्माण एजेंसी, सेतु निर्माण निगम से हटाकर बाणसागर परियोजना के माध्यम से कराया जाए। विधायक श्री पाठक ने कहा कि पुल की तकनीकी जटिलताओं को देखते हुए केवल बाणसागर परियोजना के पास ही वह अनुभव और विशेषज्ञता है, जिससे इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।
यह पुल मैहर से अमरकंटक को जोड़ने वाले राष्ट्रीय महत्व के मार्ग पर स्थित है और विगत तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों के लिए बंद है। केवल छोटे वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई है, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों, व्यापारियों और किसानों को आवागमन में निरंतर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के बंद होने से न केवल स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, बल्कि कृषि उत्पादों की ढुलाई, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में भी बाधा उत्पन्न हुई है।
क्यों बंद है कुटेश्वर का महानदी पुल।
करीब तीन वर्ष पूर्व कुटेश्वर क्षेत्र में महानदी पर बने पुल के पियर क्रमांक 10 के डेक स्लैब के केंटिलीवर भाग में डिफ्लेक्शन आने से पुल की संरचना अस्थिर हो गई थी। भारी वाहनों के गुजरने से पुल में अत्यधिक कंपन उत्पन्न हो रहा था, जिससे दुर्घटना की आशंका के चलते प्रशासन ने पुल पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया। इसके बाद तत्कालीन कलेक्टर के निर्देश पर इंजीनियरों की टीम ने पुल की जांच की, जिसके आधार पर छोटे वाहनों के लिए सीमित रूप से मार्ग खोलने की अनुमति दी गई। हालांकि, बड़े वाहनों जैसे बस, ट्रक, हार्वेस्टर आदि के आवागमन पर अब भी रोक है। इससे न केवल कृषि कार्यों में बाधा आई है, बल्कि स्थानीय व्यवसाय और रोजगार पर भी सीधा असर पड़ा है।
तीन बार टेंडर प्रक्रिया असफल।
पुल की मरम्मत के लिए शासन स्तर पर अब तक तीन बार टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, लेकिन पुल की तकनीकी जटिलताओं और जोखिमपूर्ण संरचना के कारण सेतु निर्माण निगम से जुड़े ठेकेदारों ने कार्य स्वीकार करने से इंकार कर दिया। कुछ ठेकेदारों ने कार्य प्रारंभ किया, परंतु बाद में कठिनाइयों का हवाला देकर उसे अधूरा छोड़ दिया। पुल का मूल निर्माण बाणसागर परियोजना के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किया गया था, जिन्होंने इस क्षेत्र की भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखकर इसकी डिजाइन तैयार की थी। बाद में इस पुल का रखरखाव और सुधार कार्य लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया, लेकिन वर्तमान में विभागीय एजेंसी की सीमित तकनीकी क्षमता के चलते कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पुल की मरम्मत का कार्य मूल निर्माण एजेंसी, अर्थात बाणसागर परियोजना को सौंपा जाए ताकि वहां के अनुभवी इंजीनियर इस कार्य को तकनीकी मानकों के अनुरूप और निर्धारित समय सीमा में पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि यह पुल न केवल विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए, बल्कि पूरे कटनी, सतना और अनूपपुर जिलों के बीच संपर्क का महत्वपूर्ण मार्ग है।
विधायक श्री पाठक ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से क्षेत्र के नागरिकों, किसानों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से लगातार इस पुल के कारण हो रही समस्याओं के बारे में शिकायतें मिल रही हैं। बरसात के मौसम में पुल की स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे छोटे वाहनों का भी आवागमन जोखिमपूर्ण हो जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस पुल के सुधार कार्य को प्राथमिकता सूची में शामिल किया जाए और बाणसागर परियोजना को इसकी जिम्मेदारी देकर शीघ्र कार्य आरंभ कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पुल के सुधार से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गति भी पुनर्जीवित होगी। किसान अपनी फसलों को सहजता से बाजार तक पहुंचा सकेंगे, स्थानीय उद्योगों और व्यवसायों को भी बड़ा लाभ मिलेगा, और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की राह फिर से खुलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ज्ञापन प्राप्त कर विधायक के अनुरोध को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों से चर्चा कर यथोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि शासन स्तर पर शीघ्र निर्णय लेकर कुटेश्वर पुल के सुधार कार्य की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे वर्षों से जूझ रही जनता को राहत मिल सके।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
