सहकारिता से सशक्त होगा कृषि क्षेत्र,किसानों की बढ़ेगी आमदनी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया आयाम।
सहकार से समृद्धि,संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत कुआँ में आयोजित सहकारी किसान संगोष्ठी में विधायक प्रणय पांडेय और सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने साझा किए विचार,दी गई नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी।
बहोरीबंद,ग्रामीण खबर MP:
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कुआं द्वारा दादा रमैया कुटी धाम राखी कुआं में सहकार से समृद्धि,संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत भव्य सहकारी किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से किया गया। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों ने सहकारिता आंदोलन के महत्व और किसानों की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार रखे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि सहकारिता किसानों के लिए सामूहिक प्रगति का सबसे मजबूत माध्यम है। सहकारी संस्थाएँ न केवल किसानों की उत्पादकता और आमदनी बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाती हैं। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी जैसे आयोजन किसानों को नई तकनीकों, आधुनिक खेती के तौर-तरीकों, सरकारी योजनाओं और बाज़ार से जुड़े अवसरों की जानकारी प्रदान करते हैं। इससे किसानों की लागत घटती है और मुनाफा बढ़ता है।
संगोष्ठी के दौरान उपस्थित किसानों ने भी अपनी समस्याएँ रखीं। इन समस्याओं का समाधान मौके पर ही सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। जिला सहकारिता की सभापति कविता पंकज राय ने किसानों को नई कृषि तकनीकों, फसल प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण की विधियों के साथ-साथ सरकारी नीतियों, सब्सिडी और कृषि विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन से जुड़कर किसान बेहतर बीज, उर्वरक और अन्य आवश्यक कृषि संसाधन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
सहकारिता आयुक्त राजयश वर्धन कुरील ने कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रम किसानों को न केवल जानकारी देते हैं बल्कि उन्हें लागत कम करने और आय बढ़ाने के ठोस उपाय भी बताते हैं। सहकारिता से किसानों को सामूहिक खरीद और बिक्री का लाभ मिलता है जिससे उनका मुनाफा बढ़ता है और वे अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त कर पाते हैं।
इस अवसर पर सहकारिता सभापति कविता पंकज राय ने सहकारिता के अंतर्गत आने वाली योजनाओं जैसे जन औषधि केंद्र और एमपी ऑनलाइन की जानकारी दी। वहीं, उप महा प्रबंधक इफको राजेश मिश्रा ने किसानों को नैनो डीएपी और यूरिया से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक उर्वरकों के उपयोग से लागत कम होगी और पैदावार अधिक।
कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही सहकारिता जनजागरूकता रैली भी गाँव में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों और ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सहकारिता सभापति कविता पंकज राय, सहकारिता आयुक्त राजयश वर्धन कुरील, उप अंकेक्षक रामचंद्र अहिरवार, समिति प्रबंधक अजय नायक, सरपंच अमित साहू, नम्रता आकाश नायक, अंकेक्षण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, सहकारी निरीक्षक अनीता कोल, ज्योति सोनी, शैलेश सिंह, बेबी नैना मेहरा, गीतेश मेहरा, आयुष गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और किसान उपस्थित रहे।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734