जबलपुर में जहरखुरानी से महिला की संदिग्ध मौत,परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप।
कटनी जिले की युवती आकांक्षा तिवारी की मौत के बाद ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप, पुलिस ने जांच में लिया मामला।
जबलपुर,ग्रामीण खबर MP:
शनिवार को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में आकांक्षा तिवारी (उम्र 34 वर्ष) निवासी चंद्रमोहन नगर, मुंडी टोरिया, रांझी की जहरखुरानी से संदिग्ध मौत हो गई। इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की।
मृतका आकांक्षा तिवारी, ग्राम दशरमन, चौकी सिलौंडी, थाना ढीमरखेड़ा, जिला कटनी की मूल निवासी थी। उसके भाई अतुल तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आकांक्षा की मौत एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई है, जिसमें उसका पति अशोक तिवारी और ससुराल पक्ष पूरी तरह से संलिप्त हैं। उन्होंने बताया कि आकांक्षा को ज़हर दिए जाने की सूचना उन्हें 2 अगस्त को मिली, जबकि घटना 31 जुलाई को होना बताई जा रही है।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने घटना वाले दिन कई बार आकांक्षा के पति और अन्य परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे यह संदेह और गहरा हो गया कि मामले को छुपाया जा रहा है। अतुल तिवारी का कहना है कि यदि समय रहते सूचना दी जाती और उपचार में पारदर्शिता रखी जाती, तो शायद आकांक्षा की जान बचाई जा सकती थी।
उधर, थाना प्रभारी रांझी उमेश गहलोनी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है और अन्य रिपोर्ट्स की प्रतीक्षा की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
फिलहाल आकांक्षा की मौत के बाद परिवार शोक में डूबा है और न्याय की गुहार लगा रहा है। परिजन दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ताकि मृतका को न्याय मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734