"एक पेड़ वीर सपूतों के नाम"—विजय कारगिल शौर्य दिवस पर पौधारोपण कर दी गई शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि।
समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण कर वीरों की स्मृति को किया गया नमन।
कटनी,ग्रामीण खबर mp:
देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान भावनात्मक जनभागीदारी का प्रतीक बन चुका है। पर्यावरण संरक्षण से लेकर मातृत्व भावना और परंपरागत मान्यताओं के समागम के इस अद्भुत अभियान को श्रावण मास की हरियाली तीज ने और भी पावन बना दिया है। इसी क्रम में कटनी में भी एक विशिष्ट आयोजन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
विजय कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति एवं भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध मानवाधिकार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में कटनी मुक्तिधाम परिसर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक भागीदारी और सामाजिक जागरूकता को भी मजबूती देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु भोलेनाथ की पूजा, दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुआ। इस दौरान शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर मौन श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में मानवाधिकार अध्यक्ष सरस्वती सोनी, नगर निगम से सेवानिवृत्त वरिष्ठ समाजसेवी लता खरे, भाजपा विधिक प्रकोष्ठ सह-संयोजक एडवोकेट शिखा पांडेय की गरिमामय उपस्थिति रही। इन सभी अतिथियों का स्वागत रोली-तिलक एवं बैज लगाकर किया गया।
इसके उपरांत मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें छायादार, फलदार व औषधीय पौधे जैसे पीपल, नीम, अर्जुन, अशोक, तुलसी आदि का रोपण किया गया। उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि 26 जुलाई 1999 का दिन भारतीय सैन्य इतिहास में अमर गाथा के रूप में अंकित है। यह वह दिन था जब हमारे वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जानें न्यौछावर कर दीं। उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण उन अमर शहीदों को समर्पित है जिन्होंने अपना वर्तमान, देश के भविष्य के लिए कुर्बान किया।
एडवोकेट शिखा पांडेय ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल सैन्य सफलता का उत्सव नहीं है, यह हमारी पीढ़ियों को यह याद दिलाने का दिन है कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह हमारे सैनिकों के बलिदान का परिणाम है।
मानवाधिकार अध्यक्ष सरस्वती सोनी ने कहा कि वृक्ष लगाना केवल प्रकृति से प्रेम नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे पावन अवसर पर पौधारोपण करना उन सभी शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
इस पुनीत आयोजन में अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।वार्ड पार्षद ओमी अहिरवार,जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला,बजरंग दल के विनीत तिवारी,भाजपा विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक तिवारी,वार्ड पार्षद बल्ली सोनी,सुरम्य पार्क के कर्मचारी दीपक कुशवाहा, अंकित निषादराज,अमित चौधरी,विनय चौधरी क्रिश,संजय, लल्ला, आयुष चौधरी सहित कई स्थानीय समाजसेवी, युवा कार्यकर्ता एवं नागरिकजन मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल वीर सपूतों की शहादत को स्मरण किया बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित भी किया। पौधारोपण के साथ यह संदेश भी दिया गया कि राष्ट्र की सेवा केवल सीमाओं पर ही नहीं, समाज में सद्भाव, सेवा और सतत विकास के माध्यम से भी की जा सकती है।
कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक संकल्प लिया गया कि रोपे गए सभी पौधों की देखभाल व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में की जाएगी, ताकि ये आने वाले वर्षों में हरियाली, स्मृति और समर्पण के प्रतीक बन सकें।
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734