उमरिया पान पुलिस थाना में आपदा प्रबंधन को लेकर आपातकालीन बैठक का आयोजन।
युद्ध विराम और संभावित आपदा की तैयारी को लेकर प्रशासन और जनता के बीच समन्वय पर जोर।
उमरिया पान, ग्रामीण खबर mp:
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत उमरिया पान पुलिस थाना परिसर में देश के तत्कालीन हालातों को देखते हुए एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से उमरिया पान नायब तहसीलदार अजय मिश्रा, ग्रामपंचायत उमरिया पान के सरपंच अटल ब्योहार एवं थाना प्रभारी दिनेश तिवारी उपस्थित रहे।
बैठक में नायब तहसीलदार अजय मिश्रा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की स्थिति बन चुकी है, इसलिए इस बैठक को आपातकालीन के स्थान पर आपदा संबंधी बैठक के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के लोगों को बाढ़ जैसी आपदा का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस वर्ष प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में है ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
उन्होंने क्षेत्र के व्यापारियों से आग्रह किया कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक वस्तुएँ जैसे कपड़े, अनाज, सब्जियाँ एवं दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएँ पहले से ही स्टॉक कर लें, जिससे आपदा की स्थिति में स्थानीय लोगों को सामग्री की कमी का सामना न करना पड़े।
बैठक में स्थानीय गणमान्य नागरिकों द्वारा चोरी, स्वच्छता और ट्रैफिक जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि शराब दुकान के समीप सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं और शीघ्र ही झंडाचौक, न्यू बसस्टैंड तथा आजाद चौक जैसे स्थानों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि कार्यवाही जारी है और व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों के सामने दोपहिया वाहन खड़े न होने दें, जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दुकानों के सामने वाहन खड़े मिले तो पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जाएगी।
स्वच्छता विषय पर सरपंच अटल ब्योहार ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा सफाई कर्मचारियों के माध्यम से पूरे बाजार क्षेत्र की प्रतिदिन सफाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त पंचायत द्वारा कचरा गाड़ी भी चलाई जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों एवं दुकानों पर डस्टबिन अवश्य रखें और कचरे को निर्धारित गाड़ी में ही डालें ताकि गांव स्वच्छ और स्वस्थ रह सके।
बैठक में विशेष रूप से मास्टर शिवकुमार चौरसिया, राजेश ब्योहार, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, जयप्रकाश चौरसिया, राजेश चौरसिया, ललित गौतम, जगन्नाथ मांझी, जीतेंद्र अरोरा, सरपंच सुशील पाल, स्वतंत्र चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, जग्गू चौरसिया, लकी चौरसिया, नीरज गुप्ता, दिनेश असाटी, पत्रकार अज्जू सोनी, राकेश यादव, राजेंद्र चौरसिया, अंकित झारिया, जगमोहन मिश्रा, अभिलाषा तिवारी, सुशील मिश्रा, सतीश चौरसिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।