सब जेल सिहोरा में हुआ स्वास्थ्य और विधिक सहायता शिविर का आयोजन।

 सब जेल सिहोरा में हुआ स्वास्थ्य और विधिक सहायता शिविर का आयोजन।

68 बंदियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, विधिक जानकारी भी प्रदान की गई।

सिहोरा,ग्रामीण खबर mp:

माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जबलपुर के निर्देश एवं सौजन्य से आज सब जेल सिहोरा में विशेष वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक सहायता शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर मध्यप्रदेश की अन्य जेलों के साथ समन्वय में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बंदियों को स्वास्थ्य सेवाएं एवं विधिक जानकारी सुलभ कराना था।

शिविर का उद्घाटन तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुधांशु सिन्हा एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्याम सुंदर झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने बंदियों को विधिक सहायता के अधिकार, प्रक्रिया एवं लाभ की विस्तृत जानकारी दी।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर एवं सिविल अस्पताल सिहोरा से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की 10 सदस्यीय टीम ने जेल में बंद कुल 68 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इन चिकित्सकों में मेडिसिन, अस्थि रोग, चर्म रोग, मनोरोग, कैंसर, ईएनटी, सर्जरी और दंत रोग जैसे विभागों के विशेषज्ञ शामिल थे। परीक्षण के उपरांत आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया।

शिविर में विधिक सहायता पैनल से अधिवक्ता दिलावर सिद्दकी एवं अधिवक्ता कमलेश सोनी ने भाग लिया, जबकि जेल प्रशासन की ओर से जेलर दिलीप नायक, जेल प्रहरी भारती सिंह एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। जेलर श्री नायक ने शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया तथा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के प्रति विशेष साधुवाद प्रकट किया।

यह उल्लेखनीय है कि इस शिविर हेतु उच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देशानुसार केवल सब जेल सिहोरा एवं सब जेल हटा को केंद्रीय और जिला जेलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया था। सभी बंदियों ने इस शिविर का पूर्ण लाभ उठाया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

शिविर का संचालन जेल प्रहरी भारती सिंह द्वारा समर्पण एवं अनुशासन के साथ किया गया।


प्रधान संपादक: अज्जू सोनी
ग्रामीण खबर MP | 
संपर्क: 9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post