ग्राम मथुरापुर में गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत पठारी की रेहटी पर सामूहिक श्रमदान, सफाई एवं खुदाई कार्य संपन्न।
जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मथुरापुर द्वारा जल संरक्षण हेतु निरंतर श्रमदान का संकल्प।
विदिशा:
दिनांक 16 अप्रैल 2025 को ग्राम मथुरापुर में गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए पठारी की रेहटी पर श्रमदान एवं साफ-सफाई का आयोजन किया गया। यह आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देश में नवांकुर संस्था तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मथुरापुर के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ। अभियान का उद्देश्य जल स्रोतों का संरक्षण, पुनर्जीवन एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल जागरूकता का विस्तार करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र की रेहटी पर साफ-सफाई से की गई, जिसके बाद गेटी और फावड़ों की सहायता से श्रमिकों, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय लोगों द्वारा खुदाई कार्य आरंभ किया गया। यह श्रमदान केवल एक भौतिक कार्य नहीं था, बल्कि समाज में जल के महत्व को पुनर्स्थापित करने और जनमानस को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से कुरवाई ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सीमा व्यास, मेंटर्स श्री संदेश अग्रवाल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पठारी के अध्यक्ष श्री चेतराम साहू, सक्रिय सदस्य श्री प्रदीप राजपूत (परसौरा), नवांकुर संस्था से श्री जीवन सिंह, समाजसेवी श्री अंकित कुमार, श्री गोलू महोबिया, श्रीमती सुमन महोबिया समेत स्थानीय ग्रामवासियों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
सभी प्रतिभागियों ने न केवल शारीरिक श्रम से योगदान दिया, बल्कि जल संरक्षण को लेकर अपने विचार और संकल्प भी साझा किए। इस सामूहिक प्रयास से स्थानीय नागरिकों में गहरी जागरूकता आई है तथा बच्चों एवं युवाओं में पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना विकसित हुई है।
संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यह खुदाई कार्य आगामी दिनों तक सतत रूप से जारी रहेगा ताकि जलधाराओं का प्राकृतिक प्रवाह पुनर्स्थापित हो सके और वर्षा जल के संग्रहण के लिए उपयुक्त आधार निर्मित किया जा सके। इस पहल को केवल एक कार्यक्रम के रूप में न देखते हुए एक दीर्घकालीन जन आंदोलन के रूप में विस्तारित करने की योजना बनाई गई है।
जल संरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर जनसहभागिता एवं स्थानीय नेतृत्व के माध्यम से जो पहल ग्राम मथुरापुर में की गई है, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ एवं जल-समृद्ध भविष्य की नींव रखने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
ऐसे प्रयासों से यह सिद्ध होता है कि यदि समाज एकजुट होकर कार्य करे तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। गंगा जल संवर्धन अभियान की यह पहल पर्यावरणीय चेतना, सामाजिक एकता और ग्राम विकास का उदाहरण बन चुकी है।