स्वच्छता ही सेवा अभियान- ‘स्वच्छता’ ही स्वस्थ और शान्तिपूर्ण जीवन का मूल मंत्र
कटनी:-मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के प्रतयेक विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर सभी को निर्देशित करते हुए सहभागिता व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिसमें मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बहोरीबंद अध्ययन केंद्र में समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र,छात्राओं व जनअभियान परिषद के परामर्शदाताओं द्वारा मिलकर कक्षा संचालन के साथ-साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस वर्ष कि थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के अनुरूप आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
स्वच्छता ही सेवाभाव को जन समुदाय मे परिणित करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया गया। परामर्शदाता अवधेश बैरागी के द्वारा स्वच्छता पर सभी छात्र छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई। इस अभियान में छात्र, छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें अपने ग्राम पंचायत स्तर पर अपने ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही प्लास्टिक मुक्त गांव बनने के लिए सभी का सहयोग मांगा गया।
धनीराम लोधी (सेक्टर प्रभारी बाकल) द्धारा स्वयं की स्वच्छता से संबंधित गतिविधि हाथ धुलाई एवं मानव मल से होने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
स्कूल परिसर की साफ - सफाई सभी छात्र एवं मेंटरो के द्धारा की गई। कार्यक्रम के अंत में मन को एकाग्र करने के लिए गतिविधि, स्वच्छता अभियान के प्रेरक के रूप में कार्य करने के लिए गीत मेंटर अवधेश बैरागी ने गाया जिसमें सभी ने सहभागिता की।
उक्त कार्यक्रम में म. प्र. जन अभियान परिषद बहोरीबंद के नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी धनीराम लोधी परामर्शदाता अवधेश बैरागी, रामसिंह पटेल, विनोद सिंह आशीष तिवारी उमा अवस्थी एवं सीएमसीएलडीपी छात्रो का सहरानीय सहयोग रहा।यह एक सराहनीय प्रयास है जो स्वच्छता और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा।