कटनी सतना मेमू ट्रेन से हटाया गया लाड़ली बहना योजना के प्रचार का पोस्टर

 कटनी सतना मेमू ट्रेन से हटाया गया लाड़ली बहना योजना के प्रचार का पोस्टर

कटनी सतना मेमू ट्रेन से हटाया गया लाड़ली बहना योजना के प्रचार का पोस्टर

कटनी:-कटनी स्टेशन से होकर गुजरने वाली कटनी सतना मेमू ट्रेन  में लाड़ली बहना योजना की आगामी किस्त सहित अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार करते हुए पोस्टर लगे होनें के कारण आचार संहिता के उल्लंघन संबधी प्राप्त शिकायत को त्वरित संज्ञान मंे लेते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर को आगामी विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए अपने अधीनस्थों के माध्यम से नियमानुसार उचित कार्यवाही करानें के निर्देश दिए गए।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रेन का रख-रखाव भोपाल मंडल द्वारा किये जानें के कारण मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर मंडल द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक भोपाल मंडल को उक्त शिकायत के संबंध मंे सूचित किया गया। सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पश्चिम मध्य रेल भोपाल द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि मेमू गाडी के रेक के डिब्बा क्रमांक 1 व 12 मंडल से बाहर बिलासपुर मंडल में चल रहे होनें के कारण भोपाल मंडल में आनें के उपरांत 12 अक्टूबर एवं 13 अक्टूबर को इटारसी में पार्टी द्वारा दिये गए विज्ञापन विनायल हटा दिए गए है।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post