जिला मुख्यालय से सहज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बिछुआ में वीरभद्र धामे देवी जागरण एवं भंडारे का आयोजन
कटनी:-प्रतिवर्ष अनुसार किस वर्ष भी वीरभद्र समिति द्वारा देवी जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जैसा की ग्राम पंचायत बिछुआ में हर साल किसी न किसी रूप में प्रसिद्ध स्थान वीरभद्र धाम में धार्मिक कार्यों का आयोजन होता रहता है इसी कार्यक्रम में इस वर्ष भी विशाल भंडारा एवं देवी जागरण का आयोजन रखा गया है समिति के समस्त सदस्यों के द्वारा क्षेत्रवासी एवं आसपास के ग्रामीणों को धार्मिक लाभ प्राप्त करने की अपील की गई
जय श्री वीरभद्र धाम जय माता दी समस्त ग्राम वासियों से एवं क्षेत्र वासियों से निवेदन है कि इस समय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 23 10 2023 को दिन शनिवार को श्री वीरभद्र धाम ग्राम बिचुआ में शाम 4:30 बजे से भगवान वीरभद्र महाराज जी के स्थान पर विशाल भंडारा एवं शामं4 7:30 बजे से विशाल देवी जागरण का आयोजन रखा गया है आप समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचकर धर्म लाभ लेवे
ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से श्याम लाल सूर्यवंशी