सावन में श्रीराम के झूला उत्सव से गूंज उठा सिलौंडी,भक्तिरस में डूबा मंदिर परिसर।
सिलौंडी के श्री राम मंदिर में भगवान को झूला झुलाते श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन में बिताई भक्ति से ओतप्रोत रात्रि।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:
सावन माह की पावनता और भक्ति की महक से सराबोर सिलौंडी ग्राम इन दिनों धार्मिक उल्लास से भरा हुआ है। गांव के प्राचीनतम धार्मिक स्थल श्री राम मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप को झूला झुलाने की परंपरा के तहत विशेष आयोजन हो रहा है।
मंदिर प्रांगण में सजे झूले में विराजमान प्रभु श्रीराम को गांव की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे पूरी श्रद्धा और उल्लास से झूला झुला रहे हैं। मंदिर में दिनभर पूजन-अर्चन और भगवान के दरबार में सजावट का दौर चलता है, वहीं रात्रि होते ही पूरा परिसर भक्तिरस में डूब जाता है।
रात्रि में आयोजित भजन-कीर्तन और सीता-राम संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो जाता है। गांव एवं आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तगण लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लेते हुए भाव-विभोर हो उठते हैं। ढोलक की थाप पर गूंजते भजन और झूमते श्रद्धालु दृश्य को और भी रमणीय बना देते हैं।
यह परंपरा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव की मिसाल भी बन चुकी है। हर वर्ष सावन माह में यह आयोजन श्रद्धा और समर्पण का केंद्र बनता जा रहा है, जहां दूर-दराज से भी श्रद्धालु दर्शन और पूजन हेतु पहुंचते हैं।
इस शुभ आयोजन के दौरान मंदिर के पुरोहित ओम प्रकाश दुबे, पूर्व सरपंच राधा राय, ग्राम के वरिष्ठ बीरबल राय, रामकली राय,राजकुमारी राय, अनिल राय, बादशाह राय, अरविंद राय, किशन राय, शिव कुमार राय, नीरज राय, दुर्गा श्रीवास, अनुराग शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सावन के इस धार्मिक उत्सव ने संपूर्ण गांव में आस्था, भक्ति, और सांस्कृतिक एकता का अनुपम संदेश प्रसारित किया है, जो ग्रामीण जीवन की सादगी और श्रद्धा को उजागर करता है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी|
संपर्क:9977110734