ढीमरखेड़ा जनपद के विभिन्न शासकीय स्कूलों में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित, छात्र-छात्राओं के चेहरों पर दिखी मुस्कान।

 ढीमरखेड़ा जनपद के विभिन्न शासकीय स्कूलों में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित, छात्र-छात्राओं के चेहरों पर दिखी मुस्कान।

विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियों, शिक्षा अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की रही विशेष उपस्थिति, बालिकाओं की शिक्षा को मिलेगा संबल।

ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर mp:

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न शासकीय विद्यालयों में शासन की महत्वाकांक्षी साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत भव्य साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस योजना का उद्देश्य दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों की छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है, जिससे उनकी शिक्षा बाधित न हो और वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हों। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु जनपद क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में साइकिलों का वितरण किया गया। उमरिया पान स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 102 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त गोपालपुर पीएम श्री शासकीय स्कूल, कछार गांव बड़ा शासकीय विद्यालय, दशरमन तथा सिलौंडी के शासकीय विद्यालयों में भी विद्यार्थियों को साइकिलें दी गईं।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही किसी भी समृद्ध राष्ट्र की बुनियाद होती है। यदि हम अपने देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमें बच्चों की शिक्षा में आने वाली हर रुकावट को दूर करना होगा, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चलाई जा रही साइकिल वितरण योजना इसी सोच का परिणाम है, जो छात्राओं को न केवल स्कूल तक पहुंचने का साधन देती है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाती है।

विधायक श्री सिंह ने आगे कहा कि अब वह समय आ चुका है जब गांव की बेटियां भी शहरों की तरह शिक्षा में आगे बढ़ें और जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाने से पीछे न रहें। साइकिल वितरण केवल एक साधन नहीं बल्कि सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम है।

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की बड़ी भागीदारी रही। जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, भाजपा जिलामंत्री पंडित विजय दुबे, मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, आशीष चौरसिया, राजेश चौरसिया, भाजपा नेता एवं समाजसेवी पंकज राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, भाजपा नेता गोविंद सिंह बागरी, सरपंच कैलाश चंद जैन, सरपंच अनिल सिंह बागरी,सरपंच पंचो संतोष कुमार, समाज सेवी शैलेश जैन, उपसरपंच राहुल राय, मंडल उपाध्यक्ष अमित राय, पूर्व सरपंच गणेश साहू, नरेंद्र उपाध्याय, जितेंद्र अरोरा, ठाकुर योगेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री धर्मेंद्र गौतम, अंकित झारिया, पिछड़ा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष संदीप सोनी, कोमल गोस्वामी, राकेश यादव, यतीन्द्र गौतम, प्रदीप चौरसिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुशांक चौरसिया, वैभव चौरसिया, हिमांशु चौरसिया, मिडिया प्रभारी धीरज जैन,दिनेश असाटी, जगमोहन चौरसिया, नरेश रजक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

शैक्षणिक विभाग से भी इस आयोजन को भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखन सिंह बागरी, प्राचार्य विशाल वरकडे, जनशिक्षक संतोष बर्मन, सुशील साहू, गणेश राय, अन्नू पाल, भगवती शुक्ला की सक्रिय भूमिका रही।एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को और प्रभावशाली बना दिया।

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इस अवसर पर शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना विशेषकर छात्राओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इससे न केवल उनकी उपस्थिति में वृद्धि हुई है, बल्कि वे पढ़ाई के प्रति अधिक गंभीर एवं प्रेरित हो रही हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा।

यह आयोजन न केवल शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का उदाहरण है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि जब जनप्रतिनिधि, शिक्षक और समाज एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post