जनपद पंचायत सभागार में 30 जुलाई को होगी सामान्य सभा की बैठक।

 जनपद पंचायत सभागार में 30 जुलाई को होगी सामान्य सभा की बैठक।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेj जारी किया पत्र, विभिन्न विकास कार्यों और विभागीय योजनाओं की समीक्षा एजेंडे में शामिल।

कटनी,ग्रामीण खबर mp।

जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आगामी 30 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे से जनपद पंचायत सभागार में सामान्य सभा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को पत्र जारी कर बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

सामान्य सभा की बैठक में क्षेत्रीय विकास, शासकीय योजनाओं की प्रगति, तथा जनहित से जुड़े विषयों की समीक्षा की जाएगी। बैठक का एजेंडा पूर्व निर्धारित किया गया है, जिसमें कुल छह मुख्य बिंदु शामिल किए गए हैं।

एजेंडे के अनुसार पहला विषय स्वीकृत जनपद पंचायत भवन निर्माण स्थल के चयन से संबंधित है, जिस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। दूसरा विषय कृषि विभाग द्वारा खाद और बीज वितरण की स्थिति की समीक्षा को लेकर है। तीसरे बिंदु में शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित की जाने वाली साइकिल योजना की समीक्षा की जाएगी।

चौथे एजेंडा बिंदु के अंतर्गत जर्ज़र स्कूल भवनों की स्थिति पर विचार कर आवश्यक नवीनीकरण या पुनर्निर्माण की दिशा में निर्णय लिए जाने की संभावना है। पांचवें विषय में मूंग एवं उड़द की खरीदी की प्रक्रिया एवं प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा छठवें और अंतिम एजेंडा बिंदु के अंतर्गत अन्य आवश्यक विषयों पर सभापति की अनुमति से चर्चा की जा सकेगी, किन्तु ऐसे प्रस्ताव बैठक प्रारंभ होने से पूर्व ही प्रस्तुत किए जाने होंगे।

जनपद पंचायत द्वारा बुलाई गई यह सामान्य सभा न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी आवश्यक है। अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों से अपेक्षा की जा रही है कि वे बैठक में सक्रिय सहभागिता दर्ज कराते हुए प्रस्तावित विषयों पर सार्थक चर्चा करें।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post